नायब तहसीलदार रमेश कुमार निलंबित, किसान से की थी इस तरह की डिमांड
बिलासपुर। नायब तहसीलदार रमेश कुमार पर प्रशासनिक गाज गिरी है। उन्हें निलंबित कर दिया गया है। कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने उन्हें निलंबित किया। निलंबन अवधि के दौरान वो भू अभिलेख शाखा में अटैच रहेंगे।
read more : नौकरानी के साथ रंगरलिया मना रहा था डीएसपी, अचानक आ धमकी पत्नी, फिर जो हुआ जानकर हो जाएंगे हैरान
बता दें कि मस्तूरी तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार रमेश कुमार ने फरियादी से काम के एवज में अंग्रेजी शराब की डिमांड की थी। मामले का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
read more : ‘मेरे मरने पे आना…आंसू 20 मिनट बहाना…दो पैग पीकर जाना’, अपने अंतिम संस्कार के लिए महिला के अजीबोगरीब 9 नियम
वीडियो में काम कराने के बदले नायब तहसीलदार अंग्रेजी शराब लाने को कह रहे हैं। एक किसान अपनी जमीन से सम्बंधित समस्या को लेकर मस्तूरी तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार रमेश कुमार के पास पहुंचा था। उसका काम करने के बाद सरकारी अधिकारी ने बदले में किसान से अंग्रेजी शराब की कीमत पूछी और कहा लेकर आओ।

Facebook



