मजदूर दिवस पर CM भूपेश ने की बोरेबासी खाने की अपील, मंत्री कवासी लखमा मां-बाप को याद कर हुए भावुक…देखें वीडियो

अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने आज पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़िया संस्कृति और खान पान का प्रतीक बोरेबासी खाने को लेकर अभियान चलाया है, जिसके तहत आज प्रदेश के लोग बोरेबासी खाकर अपनी फोटो सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं। Minister Kawasi Lakhma ate Borebasi on Labor Day, emotional remembering parents

मजदूर दिवस पर CM भूपेश ने की बोरेबासी खाने की अपील, मंत्री कवासी लखमा मां-बाप को याद कर हुए भावुक…देखें वीडियो

labour day kawasi lakhma

Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: May 1, 2022 11:31 am IST

रायपुर। Minister Kawasi Lakhma Borebasi : अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने आज पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़िया संस्कृति और खान पान का प्रतीक बोरेबासी खाने को लेकर अभियान चलाया है, जिसके तहत आज प्रदेश के लोग बोरेबासी खाकर अपनी फोटो सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं। मंत्री लखमा इस दौरान अपने माता पिता और पुराने दिनों को याद कर भावुक होते नजर आए।

ये भी पढ़ें: EOW की बड़ी कार्रवाई: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक सुशील कुमार मिश्रा के घर छापा, अब तक करोड़ो की संपत्ति बरामद

इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम बोरे बासी खाते नजर आए वहीं मंत्री कवासी लखमा भी बोरेबासी खाकर इस अभियान में सहभागी बने। आईबीसी24 से खास बातचीत में मंत्री कवासी लखमा ने बोरे बासी को प्रदेश का अति महत्वपूर्ण भोजन बताया, इस दौरान उन्होंने जहां एक ओर इसे छत्तीसगढ़िया परंपरा का प्रतीक बताया वहीं दूसरी तरफ इसके लाभ भी गिनाए। इस दौरान मंत्री लखमा ने अपने माता पिता को भी याद किया और बताया किस तरह उन्होंने बोरे बासी खिलाकर उनका पालन पोषण किया है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: अवैध कब्जा पर फिर चला प्रशासन की बुलडोजर, कलेक्ट्रेट और नगरपालिका के सामने हटाया गया अवैध कब्जा

बोरे बासी खाने को लेकर भाजपा के सवाल पर मंत्री ने कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़िया परंपराओं की विरोधी है, भाजपा को भी बोरेबासी खाकर श्रम का सम्मान करना चाहिए।

यहां देखें वीडियो —

मजदूर दिवस पर सीएम भूपेश बघेल की बोरेबासी खाने की अपील का राज्यभर में असर दिखा है, कई लोगों ने बोरे बासी खाते हुए अपना वीडियो और फोटो ​शेयर किया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com