IBC24 Mediaplex Inauguration In Raipur : IBC24 Mediaplex के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री केदार कश्यप, कहा- छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने में योगदान दे रहा IBC24
IBC24 Mediaplex के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री केदार कश्यप, Minister Kedar Kashyap attended the inauguration program of IBC24 Mediaplex
रायपुर: 16 सालों की शानदार पत्रकारिता के बाद छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सबसे विश्वसनीय न्यूज चैनल IBC24 अब एक नए रूप में आप सबके सामने पेश है। सोमवार को न्यूज चैनल के नए भवन IBC24 Mediaplex का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं विजय शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में मंत्री केदार कश्यप भी शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने में IBC24 अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती के अवसर पर आईबीसी-24 के नए भवन का शुभारंभ हो रहा है। प्रदेश पूरे जोश के साथ आगे बढ़ रहा है और आईबीसी-24 उसमें सकारात्मक भूमिका निभा रहा है।

Facebook



