CG VidhanSabha Chunav 2023: BJP के 15 सालों में के कार्यकालों में सिर्फ देखा है लाल आतंक, जानें मंत्री चौबे ने और क्या कहा
CG VidhanSabha Chunav 2023: BJP के 15 सालों में के कार्यकालों में सिर्फ देखा है लाल आतंक, जानें मंत्री चौबे ने और क्या कहा
बेमेतरा। CG VidhanSabha Chunav 2023 साल 2023 छत्तीसगढ़ की राजनीतिक पाटियों के लिए बेहद अहम है और होना भी लाजमी है। क्योंकि इसी साल के अंत में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है। जिसकों लेकर अब सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में लग गई है। इसी बीच कल 12 सितंबर को BJP के परिवर्तन यात्रा की शुरूआत हो रही है।
CG VidhanSabha Chunav 2023 जिसकों लेकर मंत्री रविंद्र चौबे का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री चौबे ने कहा कि BJP के परिवर्तन यात्रा से कुछ नहीं होने वाला है। बस्तर में 15 साल के कार्यकालों में सिर्फ लाल आतंक देखा है।
आपको बता दें कि कल यानी 12 सितंबर को होगी। इस यात्रा की शुरुआत दंतेवाड़ा मां दंतेश्वरी के पावन धाम से होगी। इस बीच यात्रा की सुरक्षा को लेकर पार्टी की चिंता बढ़ गई है। यात्रा राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से भी गुजरेगी।

Facebook



