युवक को कार में बैठाकर बदमाशों ने किया ये काम, रातभर घूमाते रहे शहर भर, बनाया वीडियो
युवक को कार में बैठाकर बदमाशों ने किया ये काम, रातभर घूमाते रहे शहर भर! Miscreants Hostage Boy and Beats Full Night in Raipur
रायपुर: Miscreants Beats boy Full Night राजधानी रायपुर में खुलेआम गुंडाई का वीडियो सामने आया है, जिसमें रायपुर निवासी एक युवक को अपने मामा के घर जाना महंगा पड़ा। बताया जा रहा है कि पूरा मामला शहर के सड्डू कॉलोनी के इलाके चांदनी चौक का है, जहां कार सवार 4 से 5 अज्ञात कार सवार बदमाशों ने युवक को पकड़कर रातभर पीटा है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने युवक से रेप का अपराध कबूल करने की बात को लेकर पीट रहे थे। फिलहाल मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Miscreants Beats boy Full Night मिली जानकारी के अनुसार परमेश्वर धीवर डाकतार विभाग में डेलीवेजेस पर प्यून के पद पर पदस्थ है। 2 दिन पहले देर रात परमेश्वर अपने मामा के घर गया हुआ था। इसी दौरान घर के सामने कार रूकने की आवाज पर दरवाजा खोलकर देखा। लेकिन कार में आए बदमाश किसी और फिराक में थे। आरोपी परमेश्वर को पकड़कर पीटने लगे और कार में बैठा लिए।
आरोपी परमेश्वर को रातभर कार में बैठाकर पीटते रहे और किसी युवती के रेप करना स्वीकार करने की जिद करते हुए नंगा कर पिटाई कर विडियो भी बनाया। इस दौरान शातिर बदमाशों ने पीड़ित परमेश्वर को चाकू से कई वार किए और सुबह होने पर मोहल्ले के पास कार से ही फेंककर फरार हो गये। वहीं, पीड़ित के मुताबिक शातिर बदमाश किसी दूसरे युवक को ढूंढने आये थे।

Facebook



