सिंहदेव के सरगुजा की आबोहवा को लेकर प्रतिद्वन्दी विधायक बृहस्पत सिंह का पत्र क्यों हुआ वायरल, जानिए…
MLA Brihaspat Singh viral latter : बरसात नहीं होने कारण किसानों के धान व मक्के की फसल सूख गई है और खेतों में दरारे पड़ गए हैं
बलरामपुर। MLA Brihaspat Singh viral latter : जिले के रामानुजगंज के विधायक बृहस्पत सिंह ने सरगुजा की अबोहवा को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। दरअसल मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार विधायक ने सीएम बघेल से किसानों की मदद की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ेंः बंद कमरे में आम्रपाली के साथ रोमांस करते दिखे निरहुआ, Internet पर वायरल होने लगा ये पुराना वीडियो
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर बलरामपुर, जशपुर व अंबिकापुर को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है। इन तीनों जिलों में किसान बेहद परेशान हैं बरसात नहीं होने कारण किसानों के धान व मक्के की फसल सूख गई है और खेतों में दरारे पड़ गए हैं।
यह भी पढ़ेंः बदमाशों ने युवक पर कर दिया चाकू से वार,वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
MLA Brihaspat Singh viral latter : विधायक बृहस्पत सिंह ने जिला प्रशासन एवं मौसम विभाग की रिपोर्ट का भी पत्र में उल्लेख किया है, उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इन इलाकों को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग करते हुए इन इलाकों में रोजगार मूलक कार्य शुरू करने की भी मांग की है। विधायक ने पत्र में लिखा है कि इन तीनों इलाकों में 40þ से कम बारिश हुई है किसानों की फसलें सूख चुकी हैं खेतों में दरारें पड़ गई हैं और वे बेहद परेशान हैं उन्होंने मुआवजा देने की भी मांग की है।
DocScanner 30 Jul 2022 3 42 Pm by ishare digital
यह भी पढ़ेंः बड़ा हादसाः निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से 7 स्कूली बच्चे मलबे में दबे, 2 की मौत

Facebook



