MLA Purandar Mishra on Conversion: भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा की जगन्नाथ सेना रोकेगी धर्मांतरण, लोगों को समझाइश देने खुद उतरे सड़क पर, आप भी देखें वीडियो
MLA Purandar Mishra on Conversion: भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने धर्मांतरण रोकने के लिए जगन्नाथ सेना का गठन किया है।
MLA Purandar Mishra on Conversion/Image Credit: IBC24
- धर्मांतरण रोकने के लिए भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने शुरू किया वार्डों का दौरा।
- जनता को दे रहे धर्मांतरित ना होने की समझाईश।
- विधयक मिश्रा ने धर्मांतरण रोकने के लिए जगन्नाथ सेना का गठन किया है।
रायपुर: MLA Purandar Mishra on Conversion: छत्तीगसगढ़ में पिछले कुछ समय से धर्मांतरण से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आई है। प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से आए दिन लोगों का धर्मांतरण करवाने का मामला सामने आता है। प्रदेश में लगातार बढ़ रही धर्मांतरण की घटनाओं के बीच रायपुर उत्तर विधानसभा से भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने एक बड़ा कदम उठाया है।
किया गया जगन्नाथ सेना का गठन
दरअसल, भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने धर्मांतरण रोकने के लिए जगन्नाथ सेना का गठन किया है। इतना ही नहीं भाजोआ विधायक पुरंदर मिश्रा धर्मांतरण रोकने के लिए आज खुद ही वार्डों के भ्रमण पर निकले थे। अपने भ्रमण के दौरान विधायक मिश्रा लोगों को धर्मांतरित न होने की समझाइश के साथ धर्मांतरण कराने वालों का पुरजोर विरोध करने की बात समझाते हुए नजर आए। इस दौरान भाजपा विधायक मिश्रा ने लोगों से कहा कि, धर्मांतरण कराने वालों की पिटाई करनी है। उन्होंने आगे कहा कि, किसी भी हिंदू व्यक्ति को धर्मांतरित होने नहीं देंगे।
रोज करेंगे अलग-अलग वार्डों का दौरा: विधायक पुरंदर मिश्रा
MLA Purandar Mishra on Conversion: भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने अपने बयान में आगे कहा कि, आज से हर रोज अलग-अलग मोहल्लों में दौरा किया जाएगा और लोगों को धर्मांतरण के खिलाफ प्रेरित किया जाएगा। विधायक मिश्रा ने आगे कहा कि, विदेशी तत्व भारत को बदनाम करने के लिए जो प्रयास कर रहे हैं, हम उसका पुरजोर विरोध करेंगे। भाजपा विधायक ने अपने बयान में आगे कहा कि, जहां-जहां भी लोग धर्मांतरण करवाने आएंगे हम उनका जमकर विरोध करेंगे।
दुर्ग स्टेशन से दो नन को किया गया था गिरफ्तार
आपको बता दें कि, 25 जुलाई को दुर्ग रेलवे स्टेशन में धर्मांतरण और मानव तस्करी के शक में दो नन, एक युवक और तीन युवतियों को हिरासत में लिया गया था। युवतियों को बाद में नारायणपुर उनके घर भेज दिया गया था और दोनों नन के समेत युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। वहीं जेल में बंद नन से मिलने के लिए केरल का एक प्रतिनिधी मंडल भी आया था।
बिलासपुर में 6 महीनों में 30 से ज्यादा मामले आए सामने
MLA Purandar Mishra on Conversion: वहीं, बस्तर से लेकर जशपुर तक खास तौर पर शहरी क्षेत्र भी अब धर्मांतरण के हॉट स्पॉट बनते जा रहे हैं। हाल ही में भिलाई और बिलासपुर में सामने आए मामले इसके ताजा उदाहरण थे। अकेले न्यायधानी बिलासपुर में ही बीते 6 माह में 30 से ज्यादा मामलों पर हंगामा मचा है, जिसमें प्रार्थना सभा के आड़ में धर्मांतरण के न केवल आरोप लगे हैं, बल्कि आपराधिक मामले भी दर्ज हुए हैं। हिंदू संगठन बाकायदा टास्क टीम गठित कर धर्मांतरण के खिलाफ हल्ला बोल कर रहे हैं, दबिश दे रहे हैं और इसका पर्दाफाश कर रहे हैं।
हिंदू संगठनों ने धर्मांतरण को लेकर कही ये बात
हिंदू संगठनों का कहना है, धर्मांतरण का खेल सुनियोजित तरीके से चल रहा है, मिशनरियों का पूरा गैंग इसके पीछे लगा हुआ है। फिर से देश को गुलाम बनाने की साजिश चल रही है और सरकार इसपर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। हिंदू संगठनों की इस सक्रियता और बढ़ते धर्मांतरण के मामलों के बीच कार्रवाई को लेकर पुलिस की भी चुनौती बढ़ गई है। हालांकि, धार्मिक स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत पुलिस ऐसे मामलों में कार्रवाई कर रही है।

Facebook



