Singrauli Crime News: चाची की हरकतों से परेशान भतीजे ने कर दिया बड़ा कांड, देखने वालों के भी उड़े होश
Singrauli Crime News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक भतीजे ने अपनी चाची को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने खुद थाने में जा के सरेंडर भी किया है
Bhagalpur Road Accident|| Photo Credit: IBC24 File Photo
- सिंगरौली में एक भतीजे ने अपनी चाची को मौत के घाट उतार दिया।
- आरोपी ने खुद थाने में जा के सरेंडर भी किया है।
- आरोपी ने घरेलू विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है।
सिंगरौली: Singrauli Crime News: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ समय से अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों और इलाको में आए दिन चोरी, लूट, हत्या और दुष्कर्म जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस की मुस्तैदी के बाद भी अपराधी बेखौफ होकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। कई ऐसे मामले भी सामने आते हैं, जिनमे घर का ही कोई सदस्य दूसरे सदस्य की हत्या कर दे रहा हैं। मध्य प्रदेश के सिंगरौली से ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक भतीजे ने अपनी चाची को मौत के घाट उतार दिया।
क्या है वारदात का कारण?
Singrauli Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला सरई थाने के बरका चौकी का है। यहां भतीजे ने अपनी चची की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद ही थाने पहुंचा और सरेंडर किया। आरोपी भतीजे ने पुलिस को बताया कि, घरेलू विवाद से परेशान होकर उसने अपनी चाची की हत्या कर दी।
आरोपी के कबूलनामे के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की टीम ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।

Facebook



