छठ पर्व को लेकर लोगों में दिखा उत्साह, विधायक विकास उपाध्याय करवा रहे हैं सभी तालाबों की साफ सफाई

MLA Vikas Upadhyay is getting all the ponds cleaned for Chhath festival

छठ पर्व को लेकर लोगों में दिखा उत्साह, विधायक विकास उपाध्याय करवा रहे हैं सभी तालाबों की साफ सफाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: November 9, 2021 6:44 pm IST

रायपुरः हर साल की तरह इस साल भी राजधानी में छठ पर्व को लेकर लोगों खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। विधायक विकास उपाध्याय जनता की आस्थाओं का ख्याल रखते हुए छठ पर्व पर विधानसभा क्षेत्र सभी तालाबों की साफ सफाई करवा रहे हैं। साथ ही निगम के अधिकारियों को साफ सफाई की ओर खास तौर पर ध्यान देने के निर्देश दिए है।
वहीं तालाबों के किनारे पर्याप्त लाइटिंग की भी व्यवस्था करा रहे है।

read more : सीएम बघेल की ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास के लिए नई पहल, गांवों के उत्पादों की मार्केटिंग के लिए शहरों में खुलेंगे सी-मार्ट के आधुनिक शो रूम

बता दें कि रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय जी अपने क्षेत्र के सभी सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमो में अपनी उपस्थिति देते ही है फिर वो चाहे बैनर पोस्टर के माध्यम से हो, या फिर खुद कार्यक्रम में शामिल हो कर जनता के बीच अपनी खुशी दर्शाते ही है।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।