Naxalites Surrender News: फिर टूटी नक्सली संगठन की कमर! MMC के प्रवक्ता अनंत ने किया सरेंडर, प्रेस नोट जारी कर सरकार से मांगा था समय
Naxalites Surrender News: फिर टूटी नक्सली संगठन की कमर! MMC के प्रवक्ता अनंत ने किया सरेंडर, प्रेस नोट जारी कर सरकार से मांगा था समय
Naxalites Surrender News
- MMC प्रवक्ता अनंत ने आत्मसमर्पण किया
- दरेकसा दलम के 11 कट्टर नक्सली गोंदिया पुलिस के सामने सरेंडर
- 1 जनवरी 2026 तक सामूहिक आत्मसमर्पण की समय सीमा मांगी गई
रायपुर: Naxalites Surrender News एक ओर देश की आंतरिक सुरक्षा और नक्सलवाद पर कड़े रुख के लिए रायपुर में DGP/IGP कॉन्फ्रेस चल रही है। तो वहीं दूसरी ओर एक के बाद एक नक्सली संगठन को बड़ा झटका का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ विशेष क्षेत्रीय समिति (MMC) के प्रवक्ता अनंत ने भी सरेंडर कर दिया है। इसके अलावा दरेकसा दलम के 11 कट्टर नक्सलियों ने गोंदिया पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है और सुरक्षा एजेंसियां भी उनसे महत्वपूर्ण जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही हैं। महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ विशेष क्षेत्रीय समिति ने आत्मसमर्पण के लिए 1 जनवरी 2026 तक की समय सीमा मांगी थी। प्रवक्ता अनंत ने इस संबंध में 27 नवंबर को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी।
Naxalites Surrender News तीन राज्यों के मुख्यमंत्री को लिखा था पत्र
आपको बता दें कि एमएमसी के प्रवक्ता अनंत द्वारा गुरुवार को जारी प्रेस रिलीज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, गृह मंत्री विजय शर्मा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को संबोधित थी। पत्र में कहा गया है कि पार्टी टुकड़ों में आत्मसमर्पण करने के बजाय सामूहिक रूप से हथियार डालने को तैयार है। एमएमसी ने यह भी अनुरोध किया है कि प्रस्तावित तिथि तक सुरक्षा बल गिरफ्तारियों और मुठभेड़ों सहित सभी अभियान रोक दें।

Facebook



