Bilaspur Crime News: न्यायधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद, घर में घुसकर पिता-पुत्र पर किया जानलेवा हमला

Bilaspur Crime News: बिलासपुर में कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर पिता और बेटे पर जानलेवा हमला किया है। इस हमले के बाद पिता-पुत्र को गंभीर

Edited By :  
Modified Date: May 24, 2025 / 11:19 AM IST
,
Published Date: May 24, 2025 11:19 am IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में गुंडे-बदमाशों के हौसले बुलंद है।
  • आए दिन बदमाशों द्वारा कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।
  • कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर पिता और बेटे पर जानलेवा हमला किया है।

बिलासपुर: Bilaspur Crime News: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में गुंडे-बदमाशों के हौसले बुलंद है। यहां आए दिन बदमाशों द्वारा कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। न्यायधानी में बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है। इसका ताजा उदाहरण है हाल ही में सामने आया एक मामला। दरअसल, कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर पिता और बेटे पर जानलेवा हमला किया है। इस हमले के बाद पिता-पुत्र को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें: Weather News Latest Update: आज से दो दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, लोगों को दी ये चेतावनी 

बदमाशों ने इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

Bilaspur Crime News:  मिली जानकारी के अनुसार, यह वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र के जूना बिलासपुर को है। यहां 8-10 बदमाशों ने घर में घुसकर पिता और बेटे पर जानलेवा हमला किया है। इस हमले में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बता दें कि, पिता-पुत्र ने बदमाशों को शराब पीने से मना किया था। इस बात से बदमाश भड़क गए और घर में घुसकर पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।