Mungeli Kusum Plant Incident Update: कुसुम प्लांट से निकाले गए 3 और मजदूरों के शव, 40 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
कुसुम प्लांट से निकाले गए 3 और मजदूरों के शव, Mungeli Kusum Plant Accident: 4 people confirmed dead so far
Kusum Plant Accident News / Image Credit : IBC24
मुंगेलीः Mungeli Kusum Plant Incident Update छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के रामबोड़ गांव में स्थित कुसुम प्लांट में हुए हादसे के बाद चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है। 40 घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद घटनास्थल से तीन शव बरामद किए गए हैं। हादसे में एक मजदूर की पहले ही मौत हो चुकी थी। इस हादसे में अब मृतकों की संख्या 4 हो गई है।
Mungeli Kusum Plant Incident Update मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर को रामबोड़ गांव स्थित कुसुम प्लांट में अचानक एक साइलो गिर गया। जिस दौरान ये हादसा हुआ, उस समय कई मजदूर उसके नीचे काम कर रहे थे। साइलो गिरने से मजदूर उसके नीचे दब गए। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। साइलो का वजन और उसमें मौजूद राख का वजन कई टन होने के कारण उसे हटाने में काफी समय लगा। कई बड़ी क्रेन मंगाई गई। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। 40 घंटे की रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद यहां से तीन और शव बरामद किए गए हैं।
मलबे से निकाले गए तीन मृतकों की पहचान अवधेश कश्यप, तागा जांजगीर चांपा निवासी, प्रकाश यादव अकोली बलौदाबाजार, जयंत साहू निवासी जबड़ापारा सरकंडा बिलासपुर के रूप में हुई है। वहीं मनोज धृतलहरे की पहले ही मौत हो गई थी। फिलहाल, अभी निकाले गए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं प्लांट के दोषी अधकारियों पर FIR की गई है।

Facebook



