मुंगेली: Bilaspur News, मुंगेली की सरगांव थाना पुलिस ने 5.53 करोड़ की निवेश धोखाधड़ी के मामले में बीएन गोल्ड रियल एस्टेट एंड एलाइड लिमिटेड कंपनी के दो निदेशकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी चरण सिंह ठाकुर और विक्रम सिंह सोनालिया को मध्यप्रदेश के सिहोर जिले से पकड़ा गया है।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने कंपनी के निदेशक के रूप में काम करते हुए निवेशकों से 5 करोड़ 53 लाख 22 हजार 722 रुपये की धोखाधड़ी की। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामले की शुरुआत जून 2013 में उस वक्त हुई, जब कंपनी के अभिकर्ता कन्हैया साहू ने एक निवेशक को योजना में शामिल किया।कंपनी ने निवेशकों को 5 साल तक हर महीने 1000 रुपये जमा करने पर मूलधन के साथ 24,000 रुपये ब्याज देने का वादा किया था।
अप्रैल 2016 में समाचार पत्रों से कंपनी के फर्जी होने की जानकारी सामने आई। जिसके बाद शिकायत के आधार पर सरगांव थाना पुलिस ने धोखाधड़ी, चिट फंड एक्ट और निवेशक संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। इससे पहले इस मामले में 9 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुंगेली पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम अभी भी अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
read more: कोलगेट पामोलिव अपने वैश्विक उत्पादों से भारत में और ब्रांड पेश करेगी