Mungeli News: 5 साल से चल रहा था गुप्त धर्मांतरण! प्रार्थना सभा के दौरान हुआ बड़ा खुलासा, पादरी हिरासत में

Mungeli News: 5 साल से चल रहा था गुप्त धर्मांतरण! प्रार्थना सभा के दौरान हुआ बड़ा खुलासा, पादरी हिरासत में

Mungeli News: 5 साल से चल रहा था गुप्त धर्मांतरण! प्रार्थना सभा के दौरान हुआ बड़ा खुलासा, पादरी हिरासत में

Mungeli News/Image Source: IBC24


Reported By: Saurabh Dubey,
Modified Date: August 24, 2025 / 10:35 pm IST
Published Date: August 24, 2025 10:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप,
  • बजरंग दल और VHP ने किया हंगामा
  • पुलिस ने पादरी को लिया हिरासत में

मुंगेली : Mungeli News:  जिले में तेजी से बढ़ रहे धर्मांतरण के मामले ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। आज नगर पंचायत पथरिया में धर्मांतरण का एक मामला सामने आया है। नगर के वार्ड क्रमांक एक यदुनंदन नगर में एक घर में पिछले पाँच वर्षों से प्रार्थना सभा के ज़रिये धर्मांतरण कराए जाने की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्य आज दोपहर में मौके पर पहुँचकर जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे।

Read More : डांस क्लास की आड़ में दरिंदगी! संचालक ने नाबालिग से दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, आरोपी शिवा गिरफ्तार

Mungeli News:  मिली जानकारी के मुताबिक नगर के अलग-अलग मोहल्लों में किराए के मकान लेकर, फिर वार्ड क्रमांक एक यदुनंदन नगर में कॉलोनी के पास स्थित पादरी सत्यम पास्टर के मकान में प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों के अलावा नगर के युवा भी भारी संख्या में मौके पर पहुँचे और जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। इस मामले की जानकारी मिलते ही इंटेलिजेंस ब्यूरो के साथ थाना पथरिया का स्टाफ भी मौके पर दल-बल के साथ पहुँचा जिसके बाद पादरी को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया।

 ⁠

Read More : नहीं रहे राम मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी, अयोध्या राज परिवार के उत्तराधिकारी विमलेंद्र मोहन मिश्र का निधन

Mungeli News:  बजरंग दल के नेताओं का कहना है कि एक समुदाय के लोग गरीब हिंदू परिवारों तक पहुँचकर उन्हें लालच देकर लगातार उनका धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। जिस समय पुलिस और विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के लोग उक्त मकान में पहुँचे वहाँ लगभग पचास से साठ लोग उपस्थित थे जहाँ प्रार्थना और भोजन चल रहा था। जब पुलिस प्रशासन के लोगों ने वहाँ मौजूद लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे वहाँ बीमारी ठीक कराने के उद्देश्य से आए हैं। इसके बाद पुलिस ने पादरी को पूछताछ के लिए थाने ले लिया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।