Chhattisgarh Patwari Bribe Case: मुंगेली में जमीन सीमांकन के बदले पटवारी ने मांगे थे 4 लाख रुपये.. पहली किश्त लेते ही ACB ने धर दबोचा

आरोपी पटवारी सुशील जायसवाल और उसके सहयोगी गुलाबदास मानिकपुरी के खिलाफ धारा 7 एवं 12 पीसीएक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Chhattisgarh Patwari Bribe Case: मुंगेली में जमीन सीमांकन के बदले पटवारी ने मांगे थे 4 लाख रुपये.. पहली किश्त लेते ही ACB ने धर दबोचा

Bilaspsur Patwari Demand Bribe Case || Image- IBC24 News File

Modified Date: January 30, 2025 / 07:30 pm IST
Published Date: January 30, 2025 7:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुंगेली में रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
  • सहयोगी को भी लिया गया हिरासत में
  • 4 लाख में तय हुआ था रिश्वत का सौदा

Mungeli Patwari Demand Bribe Case : बिलासपुर: मुंगेली जिले में एसीबी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, जिसमें पटवारी और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया। मामला एक भूमि सीमांकन से जुड़ा हुआ था, जहां आरोपी पटवारी ने जमीन के सीमांकन के बदले रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने अपनी 26 एकड़ ज़मीन के सीमांकन के लिए आवेदन किया था। पटवारी सुशील जायसवाल ने इसे मंजूर करने के लिए 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

Read More: Raigarh Nagar Nigam Candidates: यहां महापौर के 9 तो पार्षदों के 171 उम्मीदवार मैदान में.. नहीं माने नाराज निर्दलीय तो बिगड़ जाएगा भाजपा-कांग्रेस का समीकरण

हालांकि, बाद में दोनों पक्षों के बीच सौदा 4 लाख रुपये में तय हुआ। इस शिकायतकर्ता ने एसीबी को रिश्वत की मांग के बारे में जानकारी दी थी, जिसके बाद एसीबी ने आरोपी पटवारी के खिलाफ जाल बिछाया। जब पटवारी पहली किश्त के तौर पर एक लाख रुपये ले रहा था, तब उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके साथ आरोपी का सहयोगी भी एसीबी के हाथों पकड़ा गया।

 ⁠

Read Also: Ambikapur Nagar Nigam Candidates: करोड़पति हैं कांग्रेस के महापौर उम्मीदवार.. भाजपा प्रत्याशी के पास आधी संपत्ति भी नहीं, जानें इस हाईप्रोफाइल निगम चुनाव के बारें में

Mungeli Patwari Demand Bribe Case : बहरहाल आरोपी पटवारी सुशील जायसवाल और उसके सहयोगी गुलाबदास मानिकपुरी के खिलाफ धारा 7 एवं 12 पीसीएक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown