Mungeli News: कुआं साफ करने उतरे दो लोगों की मौत, इस वजह से 15 दिनों में 6 लोगों ने गंवाई जान

जहाँ पर आज कुआं साफ करने पुरुषोत्तम निषाद पहले नीचे उतरा लेकिन उसके ऊपर नहीं आने पर उसका चाचा दिनेश निषाद कुछ देर बाद उसे देखने कुएं के नीचे गया और वो भी नहीं ऊपर आया।

Mungeli News: कुआं साफ करने उतरे दो लोगों की मौत, इस वजह से 15 दिनों में 6 लोगों ने गंवाई जान

Mungeli News, image source

Modified Date: July 23, 2025 / 05:02 pm IST
Published Date: July 23, 2025 4:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दो लोगों की मिथेन गैस के चपेट में आने से मौत
  • कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा गांव का मामला

मुंगेली: Mungeli News, मुंगेली में कुआं साफ करने उतरे दो लोगों की मिथेन गैस के चपेट में आने से मौत हो गई। पूरा मामला सीटी कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा गांव का है। जहाँ पर आज कुआं साफ करने पुरुषोत्तम निषाद पहले नीचे उतरा लेकिन उसके ऊपर नहीं आने पर उसका चाचा दिनेश निषाद कुछ देर बाद उसे देखने कुएं के नीचे गया और वो भी नहीं ऊपर आया।

बताया जा रहा है कि जब थोड़ी देर बाद दोनों लोगों की लाश पानी के ऊपर आ गया। उसके बाद गांव में अफरातफरी मच गयी और प्रशासन को सूचना दी गई। जहां पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंच कर कुएं से दोनों शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है। फिलहाल गांव में मातम का माहौल हैं।

12 जुलाई को बिलासपुर में भी हुई थी ऐसी ही घटना

इसके पहले 12 जुलाई को बिलासपुर के कोटा ब्लॉक के करहीकछार ग्राम पंचायत के दीपरापारा गांव में शुक्रवार को कुएं की सफाई करते समय दो भाइयों की मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार, दिलीप पटेल (35) गाँव के एक कुएँ में सफाई करने गया था। जैसे ही वह डूबने लगा, उसका भाई दिनेश भी कुएँ में उतर गया। हालाँकि, ऑक्सीजन की कमी के कारण दोनों की मौत हो गई। शुरुआती जाँच के अनुसार, कुएँ में कोई ज़हरीली गैस लीक हो गई होगी और भाई-बहन ने उसे साँस के ज़रिए अंदर ले लिया होगा, जिससे उनकी मौत हो गई।

 ⁠

बेलगहना के पुलिस चौकी प्रभारी राज सिंह ने बताया कि, “प्रारंभिक जांच के अनुसार, ऐसा लगता है कि कुएं में किसी प्रकार की जहरीली गैस लीक हुई होगी, जिससे भाई-बहन की मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।” नगर सैनिक की एक टीम ने शवों को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

8 जुलाई को भी कुएं में डूबे थे बाप बेटे

इससे पहले 8 जुलाई को बिलासपुर के सीपत इलाके में एक व्यक्ति और उसके बेटे की कुएं में गिरने से मौत हो गई थी। सीपत थाना अंतर्गत ऊनी गाँव निवासी कैलाश गोस्वामी (40) ने अपने घर के पीछे एक गोलाकार कुआँ बनवाया था। नौवीं कक्षा में पढ़ने वाला उनका बेटा, मेंढक निकालने की कोशिश में कुएं में गिर गया।
जैसे ही उसका बेटा डूबने लगा, कैलाश उसे बचाने के लिए कुएं में कूद गया, लेकिन दोनों डूब गए।

read more: DA Hike Latest News: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशियों का सावन! महंगाई भत्ते में हो सकती है इतनी बढ़ोतरी, रक्षाबंधन से पहले ऐलान की संभावना 

read more: MP News: प्रदेश में फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ हुई टैक्स फ्री, अभिनेता अनुपम खेर के साथ मूवी देखने के बाद सीएम मोहन ने किया बड़ा ऐलान


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com