CG Politics: पूर्व गृहमंत्री का CM को खत.. गरमाई सियासत! कलेक्टर को नहीं हटाने पर ननकी देंगे धरना, कांग्रेस ने कसा तंज, देखिए ये वीडियो

पूर्व गृहमंत्री का CM को खत.. गरमाई सियासत! कलेक्टर को नहीं हटाने पर ननकी देंगे धरना, Nanki will stage a sit-in protest if the collector is not removed, Congress taunts

CG Politics: पूर्व गृहमंत्री का CM को खत.. गरमाई सियासत! कलेक्टर को नहीं हटाने पर ननकी देंगे धरना, कांग्रेस ने कसा तंज, देखिए ये वीडियो

CG Politics. Image Source- IBC24

Modified Date: September 24, 2025 / 12:04 am IST
Published Date: September 23, 2025 11:58 pm IST

रायपुर/कोरबा: CG Politics: बीजेपी के आदिवासी नेता और पिछली रमन सरकार में गृहमंत्री रहे ननकीराम कंवर ने अपनी ही पार्टी की मौजूदा सरकार के मुखिया को पत्र लिखकर कोरबा कलेक्टर को हिटलर बताया है। कंवर ने CM साय को 3 दिन में कलेक्टर का तबादला करने का अल्टीमेटम दिया है वरना वे शासन-प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठ जाएंगे, जाहिर है इस चिट्ठी ने विपक्ष को सरकार को ताना मारने का मौका मिला है, पूर्व गृहमंत्री की कलेक्टर से अब ऐसी क्या नाराजगी है।

Read More : शह मात The Big Debate: लैंड माफिया वाला एंगल.. सवाल, आरोप, दंगल! स्वच्छ इंदौर के डर्टी अध्याय, क्या सरकार की सुशासन की मंशा पर प्रशासन हावी है?

CG Politics: पीसीसी चीफ दीपक बैज के इस दावों में कितना दम है ये तो बहस का मुद्दा है, लेकिन जिस वजह से वो सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। उसकी वजह जान लीजिए। बीजेपी नेता और पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर कोरबा कलेक्टर को न सिर्फ हिटलर बताया बल्कि संवैधानिक अधिकार का दुरूपयोग करने का भी आरोप लगाया है। 4 पन्ने के इस पत्र में ननकीराम कंवर ने मुख्यमंत्री से कलेक्टर अजीत वसंत का 3 दिन के भीतर तबादला करने की मांग की है और ऐसा नहीं करने पर शासन-प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठने की चेतावनी भी दी है।

 ⁠

Read More : शह मात The Big Debate: ‘छत्तीसगढ़ियों को मिले जॉब’.. पत्र पॉलिटिक्स से किसे लाभ? डॉ. महंत ने सीएम साय को लिखी चिठ्ठी, आखिर स्थानीय को नौकरी का मुद्दा क्यों उठा? 

ननकीराम कंवर का पत्र वायरल होने के बाद जहां ब्यूरोक्रेसी और प्रशासनिक अफसरों के बीच चर्चाओं का दौर जारी है। वहीं दूसरी ओर राजनीति गरमा गयी है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ननकी राम कंवर के लेटर को हथियार बनाकर बीजेपी सरकार पर एक बार फिर आदिवासी अस्मिता का अपमान करने का आरोप लगाया तो पीसीसी चीफ ने तंज कसा कि बीजेपी में गुटबाजी चरम पर है, जिसपर बीजेपी की तरफ से सधी हुई प्रतिक्रिया आई। वैसे ये पहली बार नहीं है, जब ननकी राम कंवर ने ब्यूरोक्रेसी पर सवाल उठाए हैं। जब वो गृहमंत्री थे, तो कई मौकों पर अफसरों के रवैये को लेकर नाराजगी जता चुके हैं। खैर पूर्व गृहमंत्री ने चेतावनी दी है कि अगर 3 दिनों के अंदर कलेक्टर अजित बसंत को कोरबा से नहीं हटाया गया, तो वो धरने पर बैठेंगे। अब सरकार का इस मुद्दे पर क्या स्टैंड रहता है..ये तो क्लीयर नहीं लेकिन ये तय है कि ननकी राम के लेटर ने विपक्ष को बैठे-बिठाए सरकार पर हमला करने के लिए मुद्दा दे दिया है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।