Narayanpur News : नक्सलियों ने खोदी सड़क, बाधित हुआ आवागमन, टावर में भी लगाई आग, इलाके में दहशत का माहौल
Naxalite incident in Narayanpur : जिले से इस बक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नारायणपुर ओरछा मार्ग को नक्सलियों ने बंद कर दिया है
Naxalite incident in Narayanpur
नारायणपुर : Naxalite incident in Narayanpur : जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नारायणपुर ओरछा मार्ग को नक्सलियों ने बंद कर दिया है। मार्ग को बंद करने के कारण यात्री बसों और बाकी वाहनों का आवागमन बंद हो गया है।
यह भू पढ़ें : रीजेंटा होटल में हुआ बड़ा हादसा, तीसरे फ्लोर से गिरी लिफ्ट, 9 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर
Naxalite incident in Narayanpur : मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने पिंनगुंडा नाले के पास सड़क को खोद दिया है। इस वजह से ही नारायणपुर ओरछा मार्ग में आवागमन बंद हो गया है। वहीं नक्सलियों ने रायनार के पास निर्माणधिन मोबाइल टॉवर में आग लगा दी है। दोनों घटनाओं के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। यह पूरी घटना ओरछा थाना इलाके की है।

Facebook



