नारायणपुर: Narayanpur Naxal Encounter Update: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर- बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 26 से अधिक नक्सली मारे गए हैं। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने 27 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं और भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद भी जब्त किया है।
Read More : India Action on Turkey: तुर्की और अजरबैजान से तनाव के बीच भारत का बड़ा कदम! आर्मेनिया को आकाश मिसाइल भेजने की तैयारी, जानें क्या हैं इसके मायने?
Narayanpur Naxal Encounter Update: यह मुठभेड़ अबूझमाड़ और इंद्रावती नदी के मध्य इलाके में हुई जहां सुरक्षा बलों ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्च ऑपरेशन चलाया था। सुरक्षा बलों का यह संयुक्त दल नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव जिलों के डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) के जवानों से मिलकर तैयार किया गया था।
Read More : Pakhanjur Naxal Encounter: पखांजूर में नक्सलियों और C-60 जवानों के बीच मुठभेड़, नक्सली कैंप ध्वस्त, हथियारों का ज़खीरा बरामद
Narayanpur Naxal Encounter Update: पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस अभियान की शुरुआत अबूझमाड़ क्षेत्र में माड़ डिवीजन के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना के बाद की गई थी। सुबह होते ही डीआरजी के संयुक्त दल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में DRG का एक जवान शहीद हो गया है। बस्तर के IG पी सुंदरराज ने मुठभेड़ की पुष्टि की और बताया कि सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।
"नारायणपुर नक्सली मुठभेड़" कब और कहाँ हुई?
"नारायणपुर नक्सली मुठभेड़" छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और बीजापुर जिले की सीमा पर स्थित अबूझमाड़ और इंद्रावती नदी के बीच के जंगलों में हुई थी।
"नारायणपुर नक्सली मुठभेड़" में कितने नक्सली मारे गए?
इस "नारायणपुर नक्सली मुठभेड़" में सुरक्षाबलों ने 27 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं और भारी मात्रा में हथियार तथा गोला-बारूद जब्त किया गया है।
"नारायणपुर नक्सली मुठभेड़" में कौन-कौन सी सुरक्षा एजेंसियां शामिल थीं?
इस अभियान में DRG (जिला रिजर्व गार्ड) के जवान शामिल थे, जो नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव जिलों से संयुक्त रूप से भेजे गए थे।
क्या "नारायणपुर नक्सली मुठभेड़" में कोई जवान शहीद हुआ है?
हां, "नारायणपुर नक्सली मुठभेड़" के दौरान DRG का एक जवान शहीद हुआ है।
"नारायणपुर नक्सली मुठभेड़" के बाद क्या स्थिति है?
बस्तर के IG पी सुंदरराज के अनुसार, मुठभेड़ के बाद भी सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है और इलाके में पूरी सतर्कता बरती जा रही है।