छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के लगाए गए आईईडी में विस्फोट, किशोर घायल

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के लगाए गए आईईडी में विस्फोट, किशोर घायल

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के लगाए गए आईईडी में विस्फोट, किशोर घायल
Modified Date: July 20, 2025 / 02:50 pm IST
Published Date: July 20, 2025 2:50 pm IST

बीजापुर, 20 जुलाई (भाषा) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक आईईडी में विस्फोट होने से 16 वर्षीय किशोर घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि भोपालपटनम पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोंडापडगु गांव का निवासी 16 वर्षीय किशोर शनिवार शाम को मवेशियों को चराने के लिए पास के जंगल में गया था तभी वहां आईईडी में विस्फोट हुआ।

अधिकारी ने बताया कि किशोर का अनजाने में आईईडी के ऊपर पैर पड़ गया, जिससे उसमें विस्फोट हो गया और उसके पैर बुरी तरह जख्मी हो गए।

 ⁠

उन्होंने बताया कि किशोर को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा योगेश शोभना

शोभना


लेखक के बारे में