CG Naxal News: नक्सलियों पर जवानों का प्रहार, मुठभेड़ में 7 माओवादी ढेर, मौके से कई आधुनिक हथियार बरामद
नक्सलियों पर जवानों का प्रहार, मुठभेड़ में 7 माओवादी ढेर, Naxal News Security forces killed 7 Maoists in Naxal encounter in Chhattisgarh Bijapur
Bijapur Naxal News | File Photo
बीजापुरः Bijapur Naxal News छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। रविवार तड़के यहां एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवानों ने इस मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इसके साथ ही मौके से कई हथियार बरामद किए हैं। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।
Read More : Road Accident: कार और वैन के बीच जबरदस्त टक्कर, मौके पर ही थम गई 3 लोगों की सांसें, दो की हालत गंभीर
दरअसल, जवानों को तड़वाया मंडल चेलपका के जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान दोनों के बीच मुठभेड़ हो गई है। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है। मौके से एक-47 समेत अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल ग्रेहाउंड्स फोर्स मौके पर ही मौजूद है। इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दी गई है।
मारे गए नक्सलियों की पहचान हो गई है। इनमें तेलंगाना स्टेट कमेटी मेंबर, डिविजनल कमेटी मेंबर, एरिया कमेटी मेंबर और पार्टी के 2 सदस्य शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। प्रदेश में इस साल 207 से अधिकर नक्सली मारे गए हैं।

Facebook



