Naxalites killed BJP leader: नक्सलियों ने फिर बीजेपी नेता को उतारा मौत के घाट, कुल्हाड़ी से दिया वारदात को अंजाम
Naxalites killed BJP leader: नक्सलियों ने फिर बीजेपी नेता को उतारा मौत के घाट, कुल्हाड़ी से दिया वारदात को अंजाम
बीजापुर: Naxalites killed BJP leader आगामी दिनों लोकसभा चुनाव होने को है तो वहीं दूसरे ओर छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र बस्तर में नक्सलियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन माओवादी बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि नक्सलियों ने एक बीजेपी नेता की हत्या कर दी है। इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। इसके में खौफ और सन्नाटा है।
जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने कोटमेटा इलाके में घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि देर शाम माओवादियों ने व्यापारी प्रकोष्ठ के मंडल उपाध्यक्ष कैलाश नाग को कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया है। इसके अलावा वन विभाग के कार्य में लगे JCB को भी आग के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि भाजपा ने कैलाश नाम वन विभाग का कार्य करवा रहा रहा था। इसी दौरान नक्सलियों ने भाजपा नेता को मौत के घाट उतार दिया
आपको बता दें कि इससे पहले नक्सलियों ने एक मार्च को एक और बीजेपी नेता की हत्या किया था। बीजेपी नेता तिरुपति तोयनार गांव से शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने बीजेपी नेता तिरुपति पर धारदार हथियार से जानलेवा किया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

Facebook



