CG Bijapur Naxal News: नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल, पूर्व विधायक के छोटे ससुर को उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत का माहौल
CG Bijapur Naxal News: नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल, पूर्व विधायक के छोटे ससुर को उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत का माहौल
Latest News Today and Live Updates 21 March 2025 | Source : IBC24
- चिंतागुफा में नक्सलियों ने एक बुजुर्ग की हत्या की।
- मृतक पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के छोटे ससुर थे।
- हत्या के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल, सुरक्षाबल ने जांच तेज की।
सुकमा: CG Bijapur Naxal News बस्तर में माओवाद को खत्म करने के लिए जवान लगातार जंगलों में घूम रहे हैं और लगातार सफलता भी मिल रहा है। वहीं माओवादी लगातार मिल रहे नुकसान से बौखलाए हुए हैं और हमेशा ये रणनीति बनाने की फिराक में रहते हैं कि जवानों को कैसे नुकसान पहुंचाया जाए।
CG Bijapur Naxal News वहीं कुछ जगहों पर नक्सली ग्रामीणों को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश में रहते हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि माओवादियों ने बीती रात वारदात को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना चिंतागुफा थाना क्षेत्र के ग्राम पेंटापाड़ की है। मृतक बुजुर्ग पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के छोटे ससुर थे। हालांकि नक्सलियों ने किस वजह से वारदात को अंजाम दिया है, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। इधर हत्या के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मृतक की पहचान 65 साल के कलमू हिड़मा के रूप में की गई है, जो पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के छोटे ससुर थे। पुलिस के मुताबिक, हिड़मा थाना चिंतागुफा क्षेत्र के ग्राम पेंटापाड़ में रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे।

Facebook



