तेंदूपत्ता फड़ को नक्सलियों ने किया आगजनी, 500 बोरी तेंदूपत्ता जलकर खाक, कल भी दिए थे घटना को अंजाम
तेंदूपत्ता फड़ को नक्सलियों ने किया आगजनी, 500 बोरी तेंदूपत्ता जलकर खाक! Naxalites set fire to 500 sacks of Tendupatta
Bulldozers run at illegal places of infamous bookie Dilip Khatri
पखांजुर। Naxalites set fire to 500 sacks of Tendupatta नक्सलियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन ग्रामीण व जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में रहते है। इसी बीच खबर आ रही है कि नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है। माओवादियों ने तेंदूपत्ता फड़ में आग लगा दी है।
Read More: रोहिणी नक्षत्र में हुआ सूर्य गोचर, इन राशि वालों का चमकेगा भाग्य, होगी पैसों की बारिश
Naxalites set fire to 500 sacks of Tendupatta करीब 500 बोरी तेंदूपत्ता जलकर खाक हो गई है। इसके अलावा नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका हे। जिसमें नक्सलियों ने 400 रूपए से बढ़ाकर 600 रूपए करने की मांग की है। घटना पखांजूर थाना क्षेत्र की है।
बता दे कि इससे पहले कल ही नक्सलियों ने 110 बोरे तंदुपत्ता को आग के हवाले किया। नक्सलियों के इस आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



