Anti Naxal Operation Chhattisgarh: सबसे बड़े ऑपरेशन की दहशत में नक्सली, शांति वार्ता के लिए फिर लिखा पत्र, सैन्य अभियान को की तुरंत रोकने की अपील
Anti Naxal Operation Chhattisgarh: सबसे बड़े ऑपरेशन की दहशत में नक्सली, शांति वार्ता के लिए फिर लिखा पत्र, सैन्य अभियान को की तुरंत रोकने की अपील
Anti Naxal Operation Chhattisgarh | Photo Credit: IBC24
- नक्सलियों ने शांति वार्ता के लिए एक बार फिर अपील की।
- बीजापुर में चल रहे बड़े सैन्य अभियान में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता।
- नक्सलियों को डर सताने के बाद उन्होंने युद्ध और हिंसा के बजाय शांति की दिशा में कदम बढ़ाने की बात कही।
सुकमा: Anti Naxal Operation Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ एनकाउंटर से नक्सली खौफ में है। हालही में स्तर में छत्तीसगढ़ पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने माओवादियों के खिलाफ अबतक का सबसे बड़ा ऑपरेशन लांच किया है। जिसके बाद नक्सलियों को डर सताने लगा है। इसी बीच माओवादियों ने एक बार फिर पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने बीजापुर बार्डर पर चल रहे बड़े सैन्य अभियान को तुरंत रोकने की अपील की है।
Anti Naxal Operation Chhattisgarh जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने एक प्रेस नोट जारी कर शांति वार्ता के लिए बातचीत की पेशकश की है। प्रेस नोट में नक्सलियों ने कहा कि युद्ध और हिंसा के बजाय, शांति की दिशा में कदम बढ़ाने की जरूरत है। इस पत्र के जरिए नक्सलियों ने सरकार से आह्वान किया है कि वे शांति वार्ता के लिए आगे आएं और वर्तमान सैन्य अभियान को तुरंत समाप्त करें।
उत्तर पश्चिम बस्तर क्षेत्र के ब्यूरो प्रमुख ने इस पत्र को जारी किया और दोनों पक्षों के बीच संवाद की जरूरत पर जोर दिया। यह पत्र नक्सलियों की ओर से शांति की कोशिशों का हिस्सा है, जो पिछले कुछ समय से चल रहे सैन्य अभियानों और संघर्षों के बीच उठाया गया एक कदम है।
गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा संयुक्त अभियान शुरू किया है। तेलंगाना की सीमा से लगे उसूर थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में यह ऑपरेशन पिछले 55 घंटे से जारी है। इस ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि यह ऑपरेशन आने वाले तीन दिनों तक अनवरत जारी रहेगा।

Facebook



