छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या
Modified Date: August 28, 2025 / 12:31 am IST
Published Date: August 28, 2025 12:31 am IST

सुकमा, 27 अगस्त (भाषा) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने धारदार हथियार से एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिलगेर गांव में नक्सलियों ने शिक्षादूत लक्ष्मण बारसे (30) की धारदार हथियार से हत्या कर दी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि आज शाम लगभग 7.30 बजे हथियारबंद नक्सलियों का समूह सिलेगर गांव पहुंचा और बारसे की हत्या कर दी। इस दौरान जब उसके परिजन बीच-बचाव करने पहुंचे तब नक्सलियों ने उनके साथ भी मारपीट की।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि जिले के पेगड़ापल्ली गांव का मूल निवासी बारसे मंडीमरका गांव के स्कूल में कार्यरत था। वह वर्तमान में सिलगेर में निवास कर रहा था, जहां यह घटना हुई।

उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में जानकारी मिलने के बाद जगरगुंडा थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

भाषा

सं, संजीव, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में