NDA Manifesto: बिहार में NDA ने किया 125 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा, कांग्रेस ने कहा छत्तीसगढ़ में क्यों बंद की​ बिजली बिल हॉफ योजना

NDA Manifesto: दरअसल पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार ने बिजली बिल ऑफ योजना अर्थात 400 यूनिट बिजली बिल हाफ पर ब्रेक लगा दी थी। जिसके बाद से लाखों उपभोक्ताओं का बढ़ा हुआ बिजली बिल बढ़कर आ रहा है।

NDA Manifesto: बिहार में NDA ने किया 125 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा, कांग्रेस ने कहा छत्तीसगढ़ में क्यों बंद की​ बिजली बिल हॉफ योजना

Ramvichar Netam To deepak Baij: 'साय सरकार ने बंद कर दी 17 योजनाएं' दीपक बैज के आरोपों पर मंत्री रामविचार नेताम का करारा जवाब / Image: File

Modified Date: October 29, 2025 / 06:12 pm IST
Published Date: October 29, 2025 6:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में BJP ने बिजली बिल हाफ को बंद कर दिया : दीपक बैज
  • छत्तीसगढ़ में लोगों को बिजली बिल का झटका
  • संकल्प पत्र में 125 यूनिट बिजली मुक्ति देने का वादा

रायपुर: NDA Manifesto, बिहार चुनाव में भाजपा और जदयू की एनडीए गठबंधन 125 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया है। जिस पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कहा है कि यहां भाजपा सरकार बिजली बिल हाफ योजना बंद कर दी है, लेकिन सत्ता पाने के लिए BJP कुछ भी कर सकती है। जवाब में बीजेपी का कहना है सभी जगह की स्थिति अलग-अलग होती है। बिहार में बहार है वहां नीतीश कुमार है।

संकल्प पत्र में 125 यूनिट बिजली मुक्ति देने का वादा

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में 125 यूनिट बिजली मुक्ति देने का वादा किया है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ में भाजपा कांग्रेस नेताओं के बीच बयान बाजी शुरू हो गई है। दरअसल पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार ने बिजली बिल ऑफ योजना अर्थात 400 यूनिट बिजली बिल हाफ पर ब्रेक लगा दी थी। जिसके बाद से लाखों उपभोक्ताओं का बढ़ा हुआ बिजली बिल बढ़कर आ रहा है।

read more: चीन ने भारी बर्फबारी के कारण एवरेस्ट चोटी से जुड़ा पर्वतारोहण क्षेत्र बंद किया

 ⁠

NDA Manifesto, इस पर बीजेपी सरकार की ओर से कहा जाता है कि अब हाफ नहीं बल्कि मुफ्त बिजली के लिए अर्थात प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की ओर आगे बढ़ रहे हैं। इसे हर घर तक पहुंचाने के लिए सरकार सब्सिडी भी दे रही है, लेकिन बिहार में जैसे ही एनडीए ने 125 यूनिट बिजली मुफ्त का वादा की तो छत्तीसगढ़ कांग्रेस सवाल खड़े करने लगी।

छत्तीसगढ़ में BJP ने बिजली बिल हाफ को बंद कर दिया : दीपक बैज

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा छत्तीसगढ़ में BJP ने बिजली बिल हाफ को बंद कर दिया। बिहार में बिजली बिल हाफ करने की बात कर रही है। सत्ता पाने के लिए BJP कुछ भी कर सकती है। इससे BJP की कथनी और करनी का अंतर पता चलता है।

बिहार में एनडीए के वादों और कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा का जवाब आया है। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा हर राज्य की परिस्थिति अलग-अलग होती है। परिस्थिति के हिसाब से संकल्प पत्र लाते हैं। बिहार में शराबबंदी है, लेकिन भूपेश बघेल ने वादा कर क्यों नहीं किया। वहीं कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा बिहार में बहार है वहां नीतीश कुमार है। एक बार फिर मुख्यमंत्री की शपथ लेने जा रहे हैं।

read more: Raipur News: खो- खो पारा इलाके में मिली युवती की लाश। अब तक नहीं हो सकी है पहचान, खुदकुशी या हत्या पर उठे सवाल

छत्तीसगढ़ में लोगों को बिजली बिल का झटका

बहरहाल देखना होगा अगर बिहार में NDA की जीत होती है तो बिजली फ्री के वादे का कितना लाभ वहां की जनता को मिलता है, लेकिन छत्तीसगढ़ में अभी लोगों को बिजली बिल का झटका जरूर लग रहा है। हालांकि सरकार सौर ऊर्जा बढ़ावा देने की दिशा में इसे सही बता रही है, लेकिन दो राज्यों में भाजपा की सरकार और एक ही मुद्दे पर अलग-अलग वादे या निर्णय को जनता जरूर देख रही है।

read more:  Honda 0 Series: Honda ला रही है अपनी अब तक की सबसे खास ‘Electric Car Series’ जाने क्या है Honda 0 Series की प्लानिंग


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com