Janjgir-Champa Crime News: भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट, धारदार हथियार से वारकर की हत्या
Janjgir-Champa Crime News: जांजगीर-चांपा जिले के कोटाडबरी में भतीजे ने हंसिया से हमला कर बुजुर्ग चाचा की हत्या कर दी।
Janjgir-Champa Crime News/Image Credit: IBC24
- छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में भतीजे ने अपने चाचा की हत्या कर दी।
- आरोपी ने हंसिया से वारकर अपने चाचा की हत्या की है।
- पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
Janjgir-Champa Crime News: जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के कोटाडबरी में भतीजे ने हंसिया से हमला कर बुजुर्ग चाचा की हत्या कर दी। वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भतीजे अजीतपाल को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, हत्या की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। पुलिस की पूछताछ के बाद हत्या की वजह सामने आ सकेगी।
घर के बाहर मिली लाश
Janjgir-Champa Crime News: पुलिस के मुताबिक, बुजुर्ग रामप्रसाद पाल की रक्तरंजित लाश, उसके घर के बाहर मिली। सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि बुजुर्ग, अपने घर के बगल के मंदिर में पूजा करने जा रहा था। इस दौरान उसका भतीजा अजीतपाल आया और हंसिया से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस तरह पुलिस ने आरोपी भतीजे अजीतपाल को हिरासत में ले लिया है और हत्या की वजह जानने उससे पूछताछ की जा रही है।

Facebook



