Asia Cup 2025 Super Four: भारत 9वीं बार बनेगा एशिया कप चैम्पियन!.. हार के बाद पाकिस्तान पर मंडराया टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण के मैच में रविवार को यहां पाकिस्तान पर छह विकेट की जीत के बाद कहा कि टीम ने अपने प्रदर्शन से उनका काम आसान बना दिया है।
Asia Cup 2025 Super Four || Image- ESPN Crick info
- भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया
- अभिषेक-गिल की तूफानी ओपनिंग साझेदारी
- पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा
Asia Cup 2025 Super Four: अबुधाबी: भारत ने रविवार को सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान को रौंद दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे सूर्या की सेना ने 4 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने धुंआधार पारी खेलते हुए महज 39 गेंदों पर 74 रन बनाये। इसी तरह शुभमन गिल ने भी पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई की। उन्होंने ने 28 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली। दोनों ने मिलकर भारत को मजबूत शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 109 रनों की साझेदारी हुई। इस पार्टनरशिप ने टीम इंडिया के जीत की नींव रखी।
बहरहाल भारत ने सुपर चार का पहला मुकाबला जीतकर फ़ाइनल के लिए अपनी रह आसान कर ली है। भारत का अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 24 सितंबर को खेला जाएगा। इस मैच में जीत के साथ ही भारत की फाइनल की दावेदारी पक्की हो जाएगी जबकि दो दिन बाद श्रीलंका से भिड़ंत होगी।
लेकिन भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान का समीकरण बिगड़ गया है। फ़ाइनल में पहुँचने के लिए अब पाकिस्तान को बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ न सिर्फ जीत दर्ज करनी पड़ेगी बल्कि बड़े अंतर से जीत हासिल करना होगा। 23 सितम्बर यानी कल पाकिस्तान भिड़ंत श्रीलंका से होगी। दोनों ही टीमें सुपर चार के अपने पहले मुकाबले हार चुकी है, लिहाजा दोनों के लिए टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर हाल में जीत की जरूरत होगी। हारने वाली टीम के लिए एशिया कप का सफर लगभग ख़त्म हो जाएगा।
कप्तान सूर्या जीत से गदगद
Asia Cup 2025 Super Four: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण के मैच में रविवार को यहां पाकिस्तान पर छह विकेट की जीत के बाद कहा कि टीम ने अपने प्रदर्शन से उनका काम आसान बना दिया है।
पाकिस्तान के 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अभिषेक शर्मा (74 रन, 39 गेंद, छह चौके, पांच छक्के) और शुभमन गिल (47 रन, 28 गेंद, आठ चौके ) के बीच पहले विकेट की 105 रन की साझेदारी की बदौलत सात गेंद शेष रहते चार विकेट पर 174 रन बनाकर जीत दर्ज की। तिलक वर्मा ने भी 19 गेंद में दो छक्कों और दो चौकों से नाबाद 30 रन की उम्दा पारी खेली।
पाकिस्तान ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान की 45 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों से 58 रन की पारी की मदद से पांच विकेट पर 171 रन बनाए। भारत की तरफ से शिवम दुबे ने 33 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि हार्दिक पंड्या (29 रन पर एक विकेट) और कुलदीप यादव (31 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट हासिल किया। सूर्यकुमार ने कहा कि पाकिस्तान के अच्छी शुरुआत करने के बावजूद भारतीय टीम ने धैर्य नहीं खोया।
India ride on strong start to go past Pakistan in their Asia Cup showdown 👊#INDvPAK 📝: https://t.co/ym83iIsKPE pic.twitter.com/XROST9BclA
— ICC (@ICC) September 21, 2025
यह भी पढ़ें: Haryana News: नवरात्रि के मौके पर किसानों को बड़ा तोहफा, प्रमाणित गेहूं बीज पर सब्सिडी बढ़ाई…

Facebook



