कभी अलविदा न कहना…अनोखे अंदाज में मालदीव के कलाकारों ने ली विदाई, CM पर जताया आभार
Never say goodbye... In a unique way, Maldivian artists bid farewell, thanked the CM
Maldivian artists farewell in a melodious manner
Maldivian artists farewell in a melodious manner; रायपुर; छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का गुरुवार को समापन हो गया। इस महोत्सव में शामिल होने के लिए 10 देशों और देश के 28 राज्य व नौ केंद्रशासित प्रदेशों से कई सारे कलाकार आए थे। महोत्सव ख़तम होने के बाद अब एक एक कर के सारे विदेशी कलाकार अपने देश वापस जा रहे है। हाल ही में इंडोनेशिया कलाकारों के बाद अब मालदीव के कलाकारों की एक अनोखे तरीके से विदाई की गई। मालदीव के कलाकारों की सुरीले अंदाज़ में विदाई ‘कभी अलविदा ना कहना’ गाना गाते हुए विदा हुए। जिसके बाद कलाकारों ने मुख्यमंत्री का निमंत्रण के लिए आभार जताया साथ ही छत्तसीगढ़ की मेहमान नवाज़ी की तारीफ की। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का हिस्सा बनने पर मालदीव के कलाकार काफी खुश नजर आए।
यह भी पढ़े; रिलायंस रिटेल की ‘सैलून’ कारोबार में उतरने की योजना, नैचुरल्स में हिस्सेदारी खरीदने पर बातचीत

Facebook



