New airport to be built in Jagdalpur, administration started preparations

जगदलपुर में बनेगा नया एयरपोर्ट, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

जगदलपुर में बनेगा नया एयरपोर्ट, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां : New airport to be built in Jagdalpur, administration started preparations

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : April 20, 2022/11:15 pm IST

जगदलपुरः बस्तर में यात्री हवाई सेवा विस्तार को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जगदलपुर में वर्तमान में DRDO के एयरपोर्ट से ही यात्री विमान सेवाएं रायपुर-हैदराबाद-जगदलपुर के बीच चलाई जा रही है। साथ ही नियमित हवाई सेवा से जोड़ने के लिए जगदलपुर एयरपोर्ट को शहर के बाहर शिफ्ट किया जा सकता है।

Read more :  भूपेश का ‘संधान’.. सिंधिया सावधान! फंड की लड़ाई.. ‘ऑइडियोलॉजी’ पर आई! आखिर क्या है इस बयानबाजी के सियासी मायने 

फिलहाल प्रशासन ने नगरनार से 9 किलोमीटर की दूर उलनार को चिन्हित किया गया है। यहां करीब ढाई सौ एकड़ जमीन सरकारी मौजूद है जहां और बड़ा एयरपोर्ट बनाया जा सकता है, जो भविष्य को ध्यान में रखते हुए उपयोगी साबित होगा और साथ ही बस्तर का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।