जनवरी से अस्तित्व में आ जाएंगे नए जिले, मनेंद्रगढ़ को छोड़कर 3 जिलों का राजपत्र में प्रकाशन, दो महीने में दावा आपत्ति का निपटारा

बीते 15 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा घोषित 4 नए जिले एक जनवरी से अस्तित्व में आ सकते हैं।

जनवरी से अस्तित्व में आ जाएंगे नए जिले, मनेंद्रगढ़ को छोड़कर 3 जिलों का राजपत्र में प्रकाशन, दो महीने में दावा आपत्ति का निपटारा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: October 22, 2021 7:24 pm IST

रायपुर, 22 अक्टूबर 2021। बीते 15 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा घोषित 4 नए जिले एक जनवरी से अस्तित्व में आ सकते हैं। नए साल में नए जिले की तैयारी शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने मोहला मानपुर अं. चौकी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और सक्ती को नवीन जिला बनाने संबंधी प्रारंभिक सूचना में आपत्तियों या सुझाव के संबंध में आदेश जारी किया है।

read more: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 478 नए मामले, छह की मौत

मोहला-मानपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती के अलावे मनेंद्रगढ़ को भी जिला बनाने का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब अमल होना शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही उन जिलों में ओएसडी की भी नियुक्ति हो सकती है। राजस्व विभाग ने नये जिले के गठन को लेकर 20 अक्टूबर को राजपत्र में प्रकाशन करा दिया है।

 ⁠

read more: पेटीएम को 16,600 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी मिली

इसके अगले दिन 21 अक्टूबर को राजस्व विभाग ने राजनांदगांव, जांजगीर, बलौदाबजार और रायगढ जिले के कलेक्टरों को पत्र भेजकर कहा है कि नए जिले के संबंध में दावा आपत्ति मंगा कर उसका निराकरण कर 21 दिसंबर तक अपना अभिमत भेजें।

read more: वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद से मसालों की मांग बढ़ी

इनमें से मनेंद्रगढ़ का अभी प्रक्रियाधीन है। राजस्व विभाग के अफसरों का कहना है, कुछ प्रक्रियाओं के चलते मनेंद्रगढ़ जिले का नोटिफिकेशन नहीं हो पाया है। जल्द ही राजपत्र में प्रकाशित कर उसकी भी कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com