2 IAS अधिकारियों की नई पदस्थापना, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
New posting to 2 IAS officers, order issued by General Administration Department
रायपुरः राज्य शासन ने 2 IAS अधिकारियों की नई पदस्थापना की है, राज्य शासन ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। राज्य सरकार ने 1997 बैच के अधिकारी निहारिका बारिक को प्रमुख सचिव पद पर पदोन्नत करते हुए मंत्रालय में ही यथावत रखा है।। वहीं डॉ.एम गीता को भी पदोन्नति के बाद आवासीय आयुक्त, छग भवन, दिल्ली में ही यथावत रखा है।


Facebook



