NIA Raid in CG: 5 राज्यों में NIA का छापा, इन मामलों को लेकर 19 ठिकानों पर चल रही जांच, छत्तीसगढ़ में भी यहां अधिकारियों ने दी दबिश
5 राज्यों में NIA का छापा, इन मामलों को लेकर 19 ठिकानों पर चल रही जांच, NIA raids in 4 states, raid also in Sukma, Chhattisgarh
Gwalior News | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली/सुकमाः NIA Raid in CGराष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवाद और नक्सलवाद के मामले को लेकर देश के कई राज्यों में छापेमारी की है। NIA ने छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर सहित कुल 4 राज्यों में दबिश दी है। 19 जगहों पर अधिकारियों की टीम सुबह से ही जानकारियां जुटा रहे हैं। जम्मू कश्मीर में आतंकवाद से जुड़े एक मामले में रियासी, बडगाम, अनंतनाग समेत कई जगहों पर एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है। इधर नक्सल मामले को लेकर दो लोगों के घर मे एनआईए ने दबिश दी है। फिलहाल सभी जगहों पर जांच जारी है।
सुकमा की बात करें तो यहां दो जगहों पर एनआईए की टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि तेलंगाना की टीम ने यहां छापामारा है। टीम के साथ स्थानीय पुलिस की एक टीम भी मौजूद थी जो घर के बाहर तैनात की गई थी। दोनों के उपर नक्सलियों के सहयोगी होने का आरोप है।
एनआईए ने छत्तीसगढ़ में कहाँ-कहाँ छापेमारी की है?
एनआईए ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में दो जगहों पर छापेमारी की है। तेलंगाना की टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी इन जगहों पर तैनात थी।
एनआईए ने किस मामले में छापेमारी की है?
एनआईए ने आतंकवाद और नक्सलवाद से जुड़े मामलों में छापेमारी की है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद से जुड़े मामलों में दबिश दी गई है।
एनआईए की टीम किसके घर पर छापेमारी कर रही है?
एनआईए ने सुकमा में दो लोगों के घर पर दबिश दी है। इन पर नक्सलियों के सहयोगी होने का आरोप है।
एनआईए ने किन राज्यों में छापेमारी की है?
एनआईए ने छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, और अन्य दो राज्यों में छापेमारी की है। जम्मू-कश्मीर में रियासी, बडगाम, और अनंतनाग में दबिश दी जा रही है।
एनआईए की छापेमारी कब से चल रही है?
एनआईए की छापेमारी सुबह से जारी है और अभी भी जांच प्रक्रिया चल रही है।

Facebook



