राज्योत्सव के दिन और दिवाली से पहले दोगुनी होगी प्रदेश के 21 लाख किसानों की खुशी, CM भूपेश देगें ये सौगात
राज्योत्सव के दिन और दिवाली से पहले दोगुनी होगी प्रदेश के 21 लाख किसानों की खुशी, CM भूपेश देगें ये सौगात
Chhatttisgarh Foundation Day 2021: रायपुर। इस बार राज्योत्सव के अवसर पर एक नवंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य के किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त की राशि देंगे। इस योजना से राज्य के करीब 21 लाख किसानों के बैंक खातों में 1500 करोड़ रुपये पहुंच जाएंगे। योजना के तहत इस बार किसानों को चार किस्तों में कुल 5702 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: इंदिरा गांधी को हो गया था हत्या का अंदेशा? एक दिन पहले भाषण में किया था जिक्र
दिवाली से ठीक पहले मिलने वाली इस राशि से किसानों की त्योहार की खुशियां दोगुनी हो जाएगी। योजना के तहत वर्ष 2020 में धान और गन्ना उत्पादक किसानों को राशि दी जा रही है। पहली किस्त के रूप में 1525 करोड़ 97 लाख का भुगतान 21 मई 2021 को और दूसरी किस्त की राशि 1522 करोड़ तीन लाख रुपये का भुगतान 20 अगस्त 2021 को किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें: इंजीनियरिंग कॉलेज के निलंबित प्राध्यापकों ने की 62 लाख की गड़बड़ी, सभी के खिलाफ केस दर्ज

Facebook



