Fake CBI looted crores of rupees : फर्जी सीबीआई अफसर बनकर पुजारी के घर से डेढ़ करोड़ की लूट, वारदात के 4 आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

Fake CBI looted crores of rupees: फर्जी सीबीआई अफसर बनकर पुजारी के घर से डेढ़ करोड़ की लूट, वारदात के 4 आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार।

Fake CBI looted crores of rupees : फर्जी सीबीआई अफसर बनकर पुजारी के घर से डेढ़ करोड़ की लूट, वारदात के 4 आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

Fake CBI officer looted priest's house worth Rs 1.5 crore

Modified Date: August 30, 2024 / 11:57 pm IST
Published Date: August 30, 2024 11:55 pm IST

बिलासपुर : Fake CBI looted crores of rupees बिलासपुर में फर्जी सीबीआई और क्राइम ब्रांच अफसर बनकर पुजारी के घर से 1.30 करोड़ रुपए पार करने वाले फरार दो और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े। आरोपियों से 7.82 लाख रूपए नगद बरामद किया गया है। इससे पहले भी पुलिस ने मामले में दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनसे 30 लाख रूपए बरामद किया गया था। मामले में दो मास्टरमाइंड अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

Fake CBI looted crores of rupees दरअसल, बीते 13 अगस्त को सिरगिट्टी थाना क्षेत्र निवासी कृष्ण कुमार मिश्रा जो कि पुजारी का काम करते हैं। उनके घर पर कुछ लोग सीबीआई व क्राइम ब्रांच अफसर बनकर पहुंचे थे। जिसमें चार युवकों के साथ दो युवतियां भी शामिल थीं। यहां उन्होंने पुजारी मिश्रा के गैर मौजूदगी में परिवार को धमकाते हुए घर की तलाशी ली थी और बक्से में रखे 1.30 करोड़ रुपए और जमीन के कुछ दस्तावेज पार कर दिए थे। पुजारी के घर में ये रकम उनके दोस्त विद्या प्रकाश पांडेय ने जमीन बेचकर रखवाया था। अगले दिन 14 अगस्त को कृष्ण कुमार मिश्रा ने इसकी शिकायत सिरगिट्टी पुलिस से की।

Read More : Dhan Lakshmi Yoga 2024 : धन लक्ष्मी योग से बदलेगी इन राशि वालों की किस्मत, चारों ओर से होगी पैसों की बरसात

 ⁠

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस ने पूरे प्रकरण पर जांच शुरू किया। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और परिवार वालों के बयान के आधार पर पुलिस को आरोपियों के वाहन और हुलिए की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश करते हुए कुछ दिन पहले दो युवतियों सिंधु वैष्णव और रानी बैरागी को गिरफ्तार किया। फिर आज दो और आरोपी टंकेश्वर राजपूत और हर्ष राजपूत पुलिस के हत्थे चढ़े। आरोपियों से अब तक 37.82 लाख रुपए बरामद किया जा चुका है। सभी आरोपी चांटीडीह क्षेत्र के रहने वाले हैं। मामले में मास्टरमाइंड सहित दो आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं।

आरोपियों ने फर्जी अफसर बनकर वारदात को दिया था अंजाम

पुलिस अधिकारियों की माने तो वारदात के मास्टरमाइंड को किसी माध्यम से पता चला था कि, पुजारी के घर पर कैश रखा हुआ है। जिसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात की प्लानिंग की थी और फर्जी सीबीआई व क्राइम ब्रांच अफसर बनकर घटना को अंजाम दिया था। बहरहाल, पुलिस फरार मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी हुई है। फरार आरोपियों की चल अचल संपत्ति को भी कुर्क करवाने की तैयारी चल रही है। आरोपियों को संरक्षण देने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Read More : Vande Bharat Express: तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस पकड़ेंगी रफ्तार, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, जानें रूट, टाइमिंग और किराया

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com