Watch Video: जब हाथियों के झुंड के बीच फंस गए विधायक और उनकी टीम, अटक गई थी सांसें
जब हाथियों के झुंड के बीच फंस गए विधायक और उनकी टीम! Pali Tanakhar MLA Mohit Ram Kerketta and His team Stuck in Mud at in Front of herd of elephants
कोरबा: पाली तानाखार के विधायक मोहीतराम केरकेट्टा उग्र हाथियों के बीच फंस गए। विधायक तथा उनकी टीम भागकर पानी टंकी के ऊपर चढ़ गए व खुद को सुरक्षित किया। हालांकि मामले की सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंच गया। बता दें कि क्षेत्र में लगातार 40 हाथियों का दल विचरण कर उत्पात मचा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों हाथियों के झुंड ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला था। मृतक के परिवार से मुलाकात करने पाली-तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा गांव पहुंचे थे। वहीं, परिजनों से मिलकर उनको इस दुखद घड़ी में सांत्वना दी और विधायक ने परिवार को वन मण्डल से उचित मुआवजा दिलाने की बात कही।
इसके बाद विधायक अपनी टीम के साथ लौट रहे थे कि हाथियों ने घेर लिया। विधायक केरकेट्टा और उसके साथियों ने तत्काल समीप के पानी टंकी के ऊपर चढ़कर अपनी जान बचाई।
Read More: छत्तीसगढ़ में सांसद और विधायकों की बात नहीं सुन रहे हैं अधिकारी? चर्चा में GAD का लेटर

Facebook



