छत्तीसगढ़ में सांसद और विधायकों की बात नहीं सुन रहे हैं अधिकारी? चर्चा में GAD का लेटर
चर्चा में GAD का लेटर! Officials are not listening to MPs and MLAs in Chhattisgarh?
GAD Latter
रायपुर: छत्तीसगढ़ में क्या अधिकारी सांसद और विधायकों की बात नहीं सुन रहे हैं? इस बात का जिक्र इसलिए क्योंकि सामान्य प्रशासन विभाग का एक लेटर काफी चर्चा में है, जिसमें सांसदों-विधायकों के पत्रों को अभिस्वीकृति देने के साथ जनप्रतिनिधियों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखने की बात कही है।
इस आदेश पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को तकलीफ हुई है, जिसके बाद यह निर्देश जारी किया गया है। वहीं संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे का कहना है कि यह रूटीन प्रक्रया है। इस तरह के निर्देश समय-समय पर जारी किए जाते हैं।


Facebook


