Panchayat secretaries of Chhattisgarh can get the gift of regularization

पंचायत सचिवों को जल्द मिल सकता है नियमितीकरण का तोहफा, सीएम भूपेश ने कमेटी बनाने का किया ऐलान

पंचायत सचिवों को जल्द मिल सकता है नियमितीकरण का तोहफाः Panchayat secretaries of Chhattisgarh can get the gift of regularization

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : March 29, 2022/4:50 pm IST

रायपुरः Panchayat secretaries of Chhattisgarh मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में छत्तीसगढ़ शिक्षा संवर्ग एवं पंचायत सचिव संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुए। छत्तीसगढ़ शिक्षा संवर्ग एवं पंचायत सचिव संघ ने पुरानी पेंशन बहाली पर CM भूपेश का भव्य अभिनंदन किया।

Read more :  ग्राम सेवक सहित इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, ग्रेजुएशन पास युवा कर सकते हैं अप्लाई, कल से शुरू होगा आवेदन 

Panchayat secretaries of Chhattisgarh इस दौरान सीएम भूपेश ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन योजना लागू की है। इसकी घोषणा की तो सोचा नहीं था इसका असर कितना बड़ा होगा। अब कर्मचारियों के बुढ़ापे का टेंशन खत्म हो गया। अगर पुराना वाला आ गया तो आपका नया पेंशन वाला फिर लागू हो जाएगा। शिक्षकों को हमने हमेशा समर्थन दिया है।

Read more :  रूस-यूक्रेन जंग: शरण मांगने पर महिलाओं और लड़कियों के साथ की जा रही जबरदस्ती! 

वहीं उन्होंने शिक्षाकर्मी परिवार को अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग पर कहा कि हम अध्ययन करा लेते है, उसके बाद जो रिपोर्ट आएगी उसके अनुसार फैसला लेंगे। ऐसा न हो कि घोषणा कर दूं और उसे लागू ही न कर पाए। वहीं सीएम ने पंचायत सचिव को नियमित करने पर भी कमेटी बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट आने पर फैसला लेंगे।