'Passengers Please Attention'.. Railways canceled 44 trains running

‘यात्रीगण कृपया ध्यान दें’.. रेलवे ने हावड़ा-मुंबई सहित इन रूट्स पर चलने वाली 44 गाड़ियों को किया रद्द, इस तारीख तक प्रभावित रहेगी सेवा

'Passengers Please Attention'.. Railways canceled 44 trains running on these routes including Howrah-Mumbai, service will be affected till this date

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : November 6, 2022/2:58 pm IST

Railways cancelLed 44 running trains 2022; रायपुर : अगर आप भी सफर करने का सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है। रेल प्रशासन ने विकास कार्यों के चलते हावड़ा-मुंबई रुट की 15 और कटनी-भोपाल रुट की 24 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। जिसकी वजह से यात्रियों को सफर के दौरान काफी परेशानी हो सकती है। जारी आदेश के अनुसार यह ट्रेनें 5 नवंबर से 17 नवंबर तक प्रभावित रहेगी। पटरियों की मरम्मत और कनेक्टिविटी और नॉन कनेक्टिविटी कार्य के चलते रेल प्रशासन द्वारा ये फैसला लिया गया है। रेलवे ने SECR की 44 ट्रेनों को रद्द करने का आदेश जारी किया है। जिसकी वजह से दोनों ही रूट से गुजरने वाली गाड़ियों कैंसिल रहेगी।

यह भी पढ़े; दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच टी20 विश्व कप मैच का स्कोर

यहां देखे कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट

=5 एवं 7 नवंबर को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
=6 एवं 8 नवंबर को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
=7 से 9 नवंबर को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
=7 से 9 नवंबर को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
=7 से 9 नवंबर को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी।
=7 से 9 नवंबर को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी।
=6 से 9 नवंबर को रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
=7 से 10 नवंबर को इतवारी से छूटने वाली 08268 इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
=7 से 9 नवंबर को तिरोडी से छूटने वाली 08282 तिरोडी-इतवारी पैसेंजर रद्द रहेगी।
=7 से 9 नवंबर को तिरोडी से छूटने वाली 08281इतवारी-तिरोडी पैसेंजर रद्द रहेगी।
=7 एवं 9 नवंबर को बिलासपुर से छूटने वाली 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी।
=9 से 17 नवंबर बिलासपुर से चलने वाली 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
=11 से 19 नवंबर तक भोपाल से चलने वाली 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
=11 एवं 15 नवंबर तक दुर्ग से चलने वाली 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
=12 एवं 16 नवंबर तक निज़ामुद्दीन से चलने वाली 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
=16 नवंबर को दुर्ग से चलने वाली 20847 दुर्ग-उदमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
=17 नवंबर को उदमपुर से चलने वाली 20848 उदमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
=15 नवंबर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 04044 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर स्पेशल रद्द रहेगी।
=17 नवंबर को अंबिकापुर से चलने वाली 04043 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन स्पेशल रद्द रहेगी।
=14 नवंबर को दुर्ग से चलने वाली 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
=15 नवंबर को अजमेर से चलने वाली 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
=16 नवंबर को रानी कमलापति से चलने वाली 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
=17 नवंबर को संतरागाछी से चलने वाली 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
=13 नवंबर दुर्ग से चलने वाली 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
=14 नवंबर अजमेर से चलने वाली 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
=13 नवंबर बीकानेर से चलने वाली 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
=16 नवंबर पूरी से चलने वाली 20472 पूरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
=10 एवं 17 नवंबर को विशाखापटनम से चलने वाली 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
=12 एवं 19 नवंबर को भगत की कोठी से चलने वाली 18574 भगत की कोठी- विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
=12 नवंबर को उदयपुर से चलने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
=13 नवंबर को शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
=15 नवंबर को दुर्ग से चलने वाली 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
=17 नवंबर को जम्मूतवी से चलने वाली 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
=11, 12 एवं 15 नवंबर को विशाखापटनम से चलने वाली 20807 विशाखापटनम – अमृतसर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
=12, 13 एवं 16 नवंबर को अमृतसर से चलने वाली 20808 अमृतसर-विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

यह भी पढ़े; बिहार विस उपचुनाव : दोनों सीटों पर राजद को भाजपा पर बढ़त

यहां देखे परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां की सूची

=7 एवं 11 नवंबर को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर चलेगी।
=6 एवं 8 नवंबर को बीकानेर से चलने वाली गाड़ी 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।
=7 से 9 नवंबर को कोरबा से चलने वाली गाड़ी 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-सागर-वीरांगना लक्ष्मीबाई होकर चलेगी।
=5 से 7 नवंबर को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई-सागर-कटनी होकर चलेगी।
=7 से 9 नवंबर को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी 12262 हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-इटारसी-खंडवा-भुसावल होकर चलेगी।
=6 एवं 8 नवंबर को मुंबई से चलने वाली गाड़ी 12261 मुंबई हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भुसावल-खंडवा-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।
=7 नवंबर को पुणे से चलने वाली गाड़ी 12221पुणे- हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भुसावल-खंडवा-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।
=6 से 8 नवंबर को कुर्ला से चलने वाली गाड़ी 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भुसावल-खंडवा-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।
=6 से 8 नवंबर को शालीमार से चलने वाली गाड़ी 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-इटारसी-खंडवा-भुसावल होकर चलेगी।
=10 से 17 नवंबर तक पूरी से चलने वाली 18477 पूरी -योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से न्यू कटनी-कटनी–सतना-ओहन केबिन- झांसी जं होकर चलेगी।
=11 से 18 नवंबर तक योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से झांसी जं-ओहन केबिन–सतना-कटनी-न्यू कटनी होकर चलेगी।
=12, 14 एवं 17 नवंबर को दुर्ग से चलने वाली दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से न्यू कटनी-कटनी–सतना-ओहन केबिन- झांसी जं होकर चलेगी।

यह भी पढ़े; ट्विटर इस्तेमाल करने वालों को 7.99 मासिक शुल्क पर मिलेगा ‘ब्लू टिक’

इन गाड़ियों को भी रद्द किया गया

07 से 09 नवम्बर तक कोरबा से चलने चलने वाली 18239 कोरबा – इतवारी एक्सप्रेस की रद्द रहेगी।
06 से 08 नवम्बर, तक इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी – बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
07 से 09 नवम्बर, 2022 तक बिलासपुर से चलने वाली 12855 बिलासपुर – इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
07 से 09 नवम्बर, 2022 तक इतवारी से चलने 12856 इतवारी – बिलासपुर रद्द रहेगी।
07 से 09 नवम्बर, 2022 तक बिलासपुर से चलने वाली 08212 बिलासपुर – कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
07 एवं 09 नवम्बर, 2022 को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
06 एवं 08 नवम्बर, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
08 एवं 09 नवम्बर, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
08 एवं 09 नवम्बर, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।