People of this division facing drought, cracks visible in paddy field

सूखे की मार झेल रहे इस संभाग के लोग, धान के खेत में दिख रही दरार, किसानों को सताने लगी भविष्य की चिंता

सूखे की मार झेल रहे इस संभाग के लोग, धान के खेत में दिख रही दरार : People of this division facing drought, cracks visible in paddy field

सूखे की मार झेल रहे इस संभाग के लोग, धान के खेत में दिख रही दरार, किसानों को सताने लगी भविष्य की चिंता

People of this division facing drought

Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: July 31, 2022 10:30 pm IST

बलरामपुरः People of this division facing drought सरगुजा में मानसून मेहरबान होता नजर नहीं आ रहा है। एक तरफ देश के कई इलाकों में नदी नाले उफान पर है तो वहीं बलरामपुर इलाके में नदी सूखने के कगार पर है और किसान परेशान हैं।

Read more :  CG Corona Update : छत्तीसगढ़ में तेज हुई कोरोना की रफ्तार, आज मिले इतने नए मरीज, देखिए जिलेवार आंकड़े 

People of this division facing drought एक तरफ जहां लगातार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त है तो वहीं सरगुजा संभाग सावन में भी सूखे के कगार पर है। बलरामपुर जिले में जीवनदायिनी कनहर नदी सूख गई है। खेतों में दरारें पड़ती जा रही हैं। किसान कर्ज में डूब रहे हैं। सावन का आधा महीना बीत गया है लेकिन धान का बीड़ा धूप के कारण जल रहा है। जानकारों का मानना है कि 50 सालों में बलरामपुर में ऐसे हालात कभी नहीं बने।

Read more : पानी में समा गई 12 लोगों की जिंदगी, एक ही घर से निकली 5 भाई-बहनों की अर्थी

हालात इतने बिगड़ गए हैं कि बारिश कराने के लिए टोटके का भी सहारा लेना पड़ रहा है। कहीं किसान और इंद्रदेव को प्रसन्न करने मांदर बजा रहे हैं। कहीं ग्राम देवता की पूजा की जा रही है तो कहीं मेंढक-मेंढकी की शादी भी कराई जा रही। देखना होगा सरगुजा पर कब मानसून मेहरबान होता है।

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।