टीएस सिंहदेव के इस्तीफे को लेकर PL पुनिया का बड़ा बयान, बोले- आलाकमान तक पहुंची ऐसी बात
PL Punia's big statement regarding the resignation of TS Singhdev, said - such a thing reached the high command
रायपुर । TS Singhdev resigns टी एस सिंहदेव के इस्तीफे की बात कांग्रेस आलाकमान तक पहुंच गई हैं। PCC प्रभारी PL पुनिया ने कहा मामले की जानकारी महासचिव KC वेणुगोपाल को दी है।मैंने CM भूपेश बघेल और सिंहदेव से चर्चा की है । इस दौरान सिंहदेव ने पंचायत विभाग से मुक्त करने की बात कही है। PL पुनिया ने आगे कहा सिंहदेव के पत्र मिलने के बाद कोई निर्णय होगा।

Facebook



