PM Modi in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की 25वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी का तोहफा, देश का पहला डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम किया लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर देश के पहले डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन किया। यह संग्रहालय उन आदिवासी वीरों को समर्पित है जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए बलिदान दिया।

PM Modi in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की 25वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी का तोहफा, देश का पहला डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम किया लोकार्पण

(PM Modi in Chhattisgarh, Image Source: CGDPR)

Modified Date: November 1, 2025 / 04:09 pm IST
Published Date: November 1, 2025 3:21 pm IST

रायपुर: PM Modi in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की धरती 1 नवंबर को ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर देश के पहले डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का लोकार्पण किया। यह अनूठा संग्रहालय उन वीर आदिवासियों को समर्पित है जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ अपने प्राणों की आहुति देकर आजादी की नींव रखी।

आदिवासी वीरों को समर्पित संग्रहालय

इस संग्रहालय का नाम छत्तीसगढ़ के पहले शहीद वीर नारायण सिंह के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने अन्याय और शोषण के खिलाफ विद्रोह कर अपने प्राण न्योछावर किए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि यह संग्रहालय उन सभी जनजातीय नायकों की स्मृति को सहेजने का प्रयास है जिन्होंने देश और राज्य की अस्मिता की रक्षा की।

(PM Modi in Chhattisgarh, Image Source: CGDPR)

 ⁠

50 करोड़ की लागत से बना अत्याधुनिक केंद्र

नवा रायपुर के सेक्टर-24 में लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह संग्रहालय पूरी तरह डिजिटल तकनीक पर आधारित है। यहां अत्याधुनिक वीएफएक्स, प्रोजेक्शन सिस्टम, डिजिटल स्क्रीन और क्यूआर कोड स्कैनिंग की सुविधा है, जिससे दर्शक हर ऐतिहासिक प्रसंग को आधुनिक तकनीक के माध्यम से अनुभव कर सकते हैं।

(PM Modi in Chhattisgarh, Image Source: CGDPR)

14 सेक्टरों में सजी आदिवासी विद्रोहों की कहानी

संग्रहालय में छत्तीसगढ़ के प्रमुख 14 आदिवासी आंदोलनों हल्बा, सरगुजा, परलकोट, सोनाखान, भूमकाल और झंडा सत्याग्रह सहित कई विद्रोहों की झलक दिखाई गई है। प्रत्येक सेक्टर में संघर्ष की प्रेरक कहानियों को जीवंत रूप में प्रदर्शित किया गया है।

(PM Modi in Chhattisgarh, Image Source: CGDPR)

परंपरा और आधुनिकता का संगम

संग्रहालय परिसर में शहीद वीर नारायण सिंह की भव्य प्रतिमा, बिरसा मुंडा की मूर्ति और पारंपरिक वृक्षों की प्रतिकृतियां स्थापित हैं। आधुनिक डिजाइन और जनजातीय कला का संगम यह परिसर न केवल श्रद्धांजली स्थल है, बल्कि नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का केंद्र भी बनेगा।

(PM Modi in Chhattisgarh, Image Source: CGDPR)

इन्हें भी पढ़े:


लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।