PM Modi in Raipur Visit: 7 जुलाई को पीएम मोदी का रायपुर दौरा, सिकल सेल पीड़ितों को बाटेंगे नए आयुष्मान कार्ड

PM Modi in Raipur Visit: 7 जुलाई को पीएम मोदी का रायपुर दौरा, सिकल सेल पीड़ितों को बाटेंगे नए आयुष्मान कार्ड

PM Modi in Raipur Visit: 7 जुलाई को पीएम मोदी का रायपुर दौरा, सिकल सेल पीड़ितों को बाटेंगे नए आयुष्मान कार्ड

PM modi sagar tour

Modified Date: July 5, 2023 / 08:26 am IST
Published Date: July 5, 2023 8:26 am IST

रायपुर। PM Modi in Raipur Visit पीएम नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी की दौरे को लेकर तैयारियों जोरों से चल रही है। इस दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनावी शंखनाद करेंगे। पीएम के दो कार्यक्रम तय हैं।

Read More: Amit Shah in Raipur Visit: केंद्रीय मंत्री अमित शाह का रायपुर दौरा आज, बीजेपी नेताओं के साथ होगी बड़ी बैठक 

PM Modi in Raipur Visit छत्तीसगढ़ में 50 हजार से अधिक सिकलसेल पीड़ित है। अपने छत्तीसगढ़ दौरे पर पीएम मोदी सिकल सेल पीड़ितों को नए आयुष्मान कार्ड बाटेंगे। इसके अलावा नया रायपुर में रेल को हरी झंडी भी दिखाएंगे। साथ ही भारतमाला प्रोजक्ट की भी घोषणा करेंगे। इस दौरान ट्रीपल आईटी का भी भूमिपूजन करेंगे।

 ⁠

Read More: यहां दो महीने के लिए लगाया गया धारा 144, किसी भी प्रकार के जुलुस व धरना प्रदर्शन पर रहेगी रोक, जानें क्या है वजह 

आपको बता दें कि पीएम मोदी के दौरे से पहले आज यानी 5 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आएंगे। इस दौरान वे पीएम मोदी के कार्यक्रमों का जायजा लेंगे। साथ ही बीजेपी के नेताओं की बैठक लेंगे। जारी शेड्यूल के मुताबिक वे शाम शाम 6ः50 बजे रायपुर पहुंचेंगे। जिसके बाद शाम 7ण्05 बजे बीजेपी ऑफिस पहुंचे। फिर शाम 7ः10 बजे से 8ः00 बजे बीजेपी नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा रात 8 बजे से रात 10 बजे तक गोपनीय बैठक लेंगे। रात 10 बजे के बाद स्थानीय नेताओं से मुलाकात करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।