Korba Crime News: घनघोर जंगल में चल रहा था खेल, 52 पत्तों पर लग रहा था दांव, तभी हो गया ये कांड

Korba Crime News: घनघोर जंगल में चल रहा था खेल, 52 पत्तों पर लग रहा था दांव, तभी हो गया ये कांड

Korba Crime News: घनघोर जंगल में चल रहा था खेल, 52 पत्तों पर लग रहा था दांव, तभी हो गया ये कांड

Korba Crime News

Modified Date: December 21, 2025 / 05:27 pm IST
Published Date: December 21, 2025 5:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भेलवाटार जंगल में जुआ अड्डे पर पुलिस छापा
  • 29 जुआरी गिरफ्तार, लाखों की नकदी और वाहन जब्त
  • थाना प्रभारी निलंबित, जुआरी फोन-पे से कर रहे थे लेनदेन

कोरबा: Korba Crime News जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पुलिस ने जंगल में चल रहे एक बड़े जुआ अड्डे पर छापा मारा है। इस दौरान पुलिस ने 20 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जुआरी ऑनलाइन माध्यमों, विशेषकर फोन-पे के जरिए भी जुए का लेनदेन कर रहे थे।

Korba Crime News मिली जानकारी के अनुसार, मामला करतला थाना क्षेत्र के भेलवाटार जंगल का है। दरअसल, यहां भेलवाटार जंगल में जुआरियों का फड़ सजा हुआ था। इसी दौरान पुलिस ने यहां दबिश दी। इस कार्रवाई में पुलिस ने 29 जुआरियों को दबोचा है। साथ ही मौके से लगभग 2.5 लाख रुपये नकद, 23 मोटरसाइकिलें, एक कार और 35 मोबाइल फोन जब्त किए गए।

इस मामले में एसपी ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सायबर सेल, थाना उरगा और चौकी रजगामार की संयुक्त टीम द्वारा की गई। बताया जा रहा है कि भेलवाटार जंगल में जुए की महफिल में जब्त किए गए मोबाइल फोन की संख्या नकद राशि से अधिक थी। जुआरी ऑनलाइन माध्यमों, विशेषकर फोन-पे के जरिए भी जुए का लेनदेन कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए जुआरियों में कोरबा समेत जांजगीर व रायगढ़ जिलों के निवासी भी शामिल हैं।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।