HMD Vibe 2: HMD ला रहा धमाकेदार फोन! इस नए स्मार्टफोन में मिलेगा 50MP कैमरा, जानिए और क्या है खास?
लीक रिपोर्ट के मुताबिक HMD का नया स्मार्टफोन 6.75 इंच IPS डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें HD+ रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। फोन में 4GB रैम दिए जाने की भी संभावना है।
(HMD Vibe 2/ Image Credit: HMD X)
- 6.75 इंच HD+ IPS डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट।
- Unisoc T7200 4G प्रोसेसर से लैस बजट फोन।
- 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप।
HMD Vibe 2: HMD अपने नए स्मार्टफोन HMD Vibe 2 को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। इस अपकमिंग फोन की जानकारी टिप्स्टर HMD_MEME’S ने X (ट्विटर) पर शेयर की है। लीक के मुताबिक यह फोन बजट सेगमेंट में उतारा जा सकता है।
डिस्प्ले और परफॉर्मेंस की जानकारी
लीक रिपोर्ट के मुताबिक HMD Vibe 2 में 6.75 इंच का IPS डिस्प्ले मिल सकता है, जो HD+ रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। फोन में 4GB रैम के साथ Unisoc T7200 4G प्रोसेसर दिए जाने की संभावना है।
कैमरा और स्टोरेज फीचर्स
फोन को 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट भी मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा और 0.8MP सेकेंडरी सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 2MP या 5MP फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है।
बैटरी, सॉफ्टवेयर और कीमत का अनुमान
HMD Vibe 2 में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 10W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन के Android 15 पर चलने की उम्मीद है। इसकी कीमत भी पुराने HMD Vibe की तरह बजट रेंज में रखी जा सकती है, जिससे यह किफायती स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देने वाली है।
HMD Vibe 2
– IPS LCD 6.75″ HD+, 90Hz
– 50MP + 0.8MP + 2MP / 5MP
– Unisoc T7200
– 4GB + 128GB, 256GB w Up to 256GB Micro SD
– 5,000mAh, 10W
– Android 15
– Titanium Black, Titanium Light pic.twitter.com/Y0BYijakHR— HMD_MEME’S (@smashx_60) December 14, 2025
इन्हें भी पढ़ें:
- Lava Blaze Duo 3: AMOLED डिस्प्ले और दमदार कैमरा के साथ! 15,000 रुपये में लावा का दो स्क्रीन वाला स्मार्टफोन, देखें कमाल के फीचर्स
- Train Ticket Price Increase: साल के अंत में महंगा होने वाला है सफर! 26 दिसंबर से बढ़ेंगे ट्रेन टिकट के दाम, जानें अब कितने रुपये देने होंगे?
- 10वीं पास हो या ग्रेजुएट, बिजली विभाग में 4000 से अधिक पदों पर निकली ताबड़तोड़ भर्ती, अब बिना इंटरव्यू के ऐसे होगा सिलेक्शन!

Facebook



