पुलिस ने पांच लाख नगदी के साथ ऑटो चालक को किया गिरफ्तार, आरक्षक को इस हालत में मिले थे 45 लाख
Police arrested auto driver with five lakh cash : राजधानी रायपुर में पुलिस आरक्षक ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए लाखो रुपए नगदी
Husband Kills Wife
रायपुर : Police arrested auto driver with five lakh cash : राजधानी रायपुर में पुलिस आरक्षक ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए लाखो रुपए नगदी से भरे बैग को अपने SSP को सौंप था। इस बैग में करीब 45 लाख रुपए थे। आरक्षक की इस ईमानदारी से खुश होकर IG और SSP ने आरक्षक को नगद इनाम देने की घोषणा की थी।
Police arrested auto driver with five lakh cash : अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है। पुलिस ने इस मामले में एक ऑटो चालाक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ऑटो चालाक के पास से 5 लाख रुपए नगदी बरामद किए है। यह ऑटो चालाक पांच लाख रुपए लेकर फरार हो गया था, जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़े : मुठभेड़ में जवानों को मिली बड़ी सफलता, 2 लाख का इनामी नक्सली ढेर

Facebook



