Gariaband Naxal Encounter: नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना.. 700 जवानों ने दिया ऑपरेशन को अंजाम, 14 माओवादियों को किया ढेर

नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना.. 700 जवानों ने दिया ऑपरेशन को अंजाम, Police killed 14 Naxalites in Gariaband CG Naxal News

Gariaband Naxal Encounter: नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना.. 700 जवानों ने दिया ऑपरेशन को अंजाम, 14 माओवादियों को किया ढेर

Gariaband Naxal Encounter. Image Source- IBC24

Modified Date: January 21, 2025 / 10:13 am IST
Published Date: January 21, 2025 9:45 am IST

गरियाबंद: Gariaband Naxal Encounter छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई लगातार जारी है। केंद्र से समन्वय के साथ साय सरकार एक के बाद एक बड़े ऑपरेशन चला रही हैं। गरियाबंद में भी एक बड़े ऑपरेशन को लॉन्च किया गया, जिसमें जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जवानों ने 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया है और सभी का शव बरामद कर लिया गया है। इसमें कई हार्डकोर नक्सली शामिल है। इस घटना की पुष्टि गरियाबंद एसपी ने की है।

Read More : Donald Trump Oath Speech: नेशनल इमरजेंसी..सरकारी सेंसरशिप खत्म, शपथ लेते ही ट्रंप ने दिखाए तेवर, ले लिए ताबड़तोड़ 10 बड़े फैसले 

Gariaband Naxal Encounter मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम को गरियाबंद के जंगलों में बड़े नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर करीब 700 जवानों की टीम को जंगल की ओर रवाना किया गया था। सर्चिंग के दौरान जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई। जवानों ने 14 नक्सलियों को ​मार गिराया। कहा जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

 ⁠

साल 2025 में अब तक मारे गए 45 नक्सली

  • तारीखः 2 जनवरी 2025
    जगहः बीजापुर
    घटनाः 5 नक्सली ढेर
  • तारीखः 5 जनवरी 2025
    जगहः अबूझमाड़, नारायणपुर
    घटनाः 5 नक्सली ढेर
  • तारीखः 3 जनवरी 2025
    जगहः कांडेसर, गरियाबंद
    घटनाः 3 नक्सली ढेर
  • तारीखः 16 जनवरी 2025
    जगहः बीजापुर-सुकमा बॉर्डर
    घटनाः 20 नक्सली ढेर
  • 6 जनवरी 2025, बीजापुर
    कुटरू-बोदरी मार्ग पर गाड़ी को ब्लास्ट कर उड़ाया
    DRG के 8 जवान शहीद, 1 ड्राइवर की मौत

2024 के 2024 के बड़े नक्सल ऑपरेशन

  • 12 दिसंबर 2024- अबूझमाड़, नारायणपुर, 7 नक्सली ढेर
  • 22 नवंबर 2024- भेज्जी, कोंटा, 10 नक्सली ढेर
  • 4 अक्टूबर 2024- थुलथुली, दंतेवाड़ा, 38 नक्सली ढेर
  • 3 सितंबर 2024- पुरंगेल, दंतेवाड़ा, 9 नक्सली ढेर
  • 15 जून 2024- अबूझमाड़, नारायणपुर, 8 नक्सली ढेर
  • 23-24 मई 2024- अबूझमाड़, 8 नक्सली ढेर
  • 10 मई 2024- पीडिया, बीजापुर, 12 नक्सली ढेर
  • 30 अप्रैल 2024- टेकमेटा, नारायणपुर, 10 नक्सली ढेर
  • 16 अप्रैल 2024- छोटे बेठिया, कांकेर, 29 नक्सली ढेर
  • 2 अप्रैल 2024- नेड्रा, बीजापुर, 13 नक्सली ढेर


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।