Raipur Police Raid on Spa Centers: चार दिशाएं.. चार टीम.. राजधानी के कई स्पा सेंटरों में पुलिस की एक साथ दबिश, कई जगहों पर मिले आपत्तिजनक सामान
चार दिशाएं.. चार टीम.. राजधानी के कई स्पा सेंटरों में पुलिस की एक साथ दबिश, Police raided several spa centers in the capital Raipur simultaneously
Raipur Police Raid on Spa Centers
रायपुर: Raipur Police Raid on Spa Centers: राजधानी रायपुर में स्पा सेंटर और होटलों की आड़ में कई अनैतिक कामों को अंजाम दिया जा रहा है। कई जगहों पर स्थित स्पा सेंटरों मे सेक्स रैकेट चलाए जाने की भी बात सामने आई है। पुलिस कई मौके पर इन पर कार्रवाई भी की है, लेकिन इसके संचालक इसे बंद करने के बजाय इसे और बढ़ावा दे रहे हैं। इसी बीच अब एक बार फिर रायपुर पुलिस ने स्पा सेंटरों में दबिश देकर सरप्राइज़ चेकिंग की है।
Raipur Police Raid on Spa Centers: मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी शहर के अलग-अलग इलाकों में स्थित स्पा सेंटरों में अनैतिक काम किया जा रहा है। इसके बाद CSP स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में टीम बनाकर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई। शहर के चारों दिशाओं के स्पा सेंटरों में एक साथ सरप्राइज़ चेकिंग की गई। स्पा सेंटरों में काम करने वाली युवतियों की डिटेल लेकर पूछताछ की गई। कई स्थानों पर आपत्तिजनक सामान मिलने पर संचालकों को हिरासत में भी लिया गया है।

Facebook



