Dhamtari Crime News: नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खुलेआम हेरोइन बेच रहे युवक को किया गिरफ्तार
Dhamtari Crime News: धमतरी पुलिस ने खुलेआम हेरोइन बेचते हुए एक युवक सोयम वाधवानी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, उन्हें मुखबिर से
Dhamtari Crime News/ Image Credit: IBC24
- धमतरी पुलिस ने खुलेआम हेरोइन बेचते हुए एक युवक सोयम वाधवानी को गिरफ्तार किया है।
- पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
धमतरी: Dhamtari Crime News: छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से नशे का कारोबार करने वालों में दहशत का माहौल भी है। इसी बीच धमतरी जिले में कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास एक युवक द्वारा खुलेआम हेरोइन बेचे जाने की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
Dhamtari Crime News: आरोपी की पहचान सोयम वाधवानी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, उन्हें मुखबिर से जानकारी मिली थी कि, बस स्टैंड के पास एक युवक नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत मौके पर दबिश दी और आरोपी को हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक ग्राम हेरोइन बरामद की गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

Facebook



